UPI सेवा (सौ. Freepik)
India’s UPI will work in America: ऑनलाइन पेमेंट के मोर्चे पर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आयी है। PayPal ने हाल ही में PayPal World नाम के एक प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने का ऐलान किया है, जो दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट और पेमेंट सिस्टम्स को एक साथ जोड़ने का काम करेगा।
सबसे खास बात तो ये है कि इसमें भारत का यूपीआई भी शामिल होने वाला है, जिसे एनसीपीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड के माध्यम से जोड़ा गया है। साथ ही इस ग्लोबल प्लेटफॉर्म में लैटिन अमेरिका का Mercado Pago, अमेरिका का वेनमो और चीन का टेनपे ग्लोबल भी शामिल होगा। इस नए प्लेटफॉर्म की हेल्प से अब इंडियन यूजर्स भी विदेशों में यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे। आपको बता दें कि इसका रोलआउट साल 2025 के आखिर में शुरु हो जाएगा।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब विदेशों में पेमेंट और कैश ट्रांसेक्शन पहले से कहीं ज्यादा आसान और फास्ट हो जाएगा। जिसका मतलब ये है कि भारत में रहने वाला यूपीआई यूजर अब अमेरिका की किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करते समय PayPal बटन पर क्लिक करके यूपीआई से पेमेंट कर सकता है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जो इंटरनेशनल पेमेंट्स को लोकल पेमेंट्स जितना ही ईजी बनाने में सक्षम होगा। इस मॉर्डन पेमेंट सिस्टम के बाद अब यूजर्स को न तो विदेशी करेंसी बदलने का टेंशन रहेगा और न ही कोई नया ऐप या बैंक अकाउंट लिंक करना होगा।
ये भी पढ़ें :- भारत और ब्रिटेन के बीच बन गई बात, टैरिफ में मिली 99 परसेंट राहत
एनसीपीआई इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रितेश शुक्ला ने इस पार्टनरशिप को यूपीआई के ग्लोबल विस्तार की दिशा में एक अहम कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि इससे भारत के यूजर्स के लिए विदेशों में पेमेंट करना काफी आसान और सिक्योर होगा। साथ ही इससे पूरी दुनिया के बिजनेसमैन भारत के बढ़ते डिजिटल कंज्यूमर बेस तक पहुंच बना सकते हैं। साथ ही रितेश ने ये भी कहा है कि Paypal World के माध्यम से भारत का डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग ही छाप छोड़ पाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि इससे छोटे व्यापारियों और आम कस्टमर्स को जबरदस्त फायदा मिलने की संभावना है।