पैन कार्ड (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही पैन कार्ड में बदलाव की जानकारी सामने आ रही थी। केंद्र सरकार ने हाल ही में पैन कार्ड के लिए PAN 2.0 प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत की फाइनेंस सिस्टम को और भी ज्यादा एडवांस और डिजिटल किया जाने वाला है। इस पहल के माध्यम से परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन सिस्टम को नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से एडवांस और ज्यादा सिक्योर किया जाने वाला है। इस पैन 2.0 प्रोजेक्ट की लागत कुल 1435 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
इस पहल के कारण अलग अलग फाइनेंशियल ट्रांसेक्शन करने में आसानी होगी। आपको जानकारी दें कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट डेटा सिक्योरिटी को प्राथमिकता देगी और इसके अंतर्गत धोखाधड़ी के मामलों में भी गिरावट आ सकती है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पैन 2.0 योजना के अंतर्गत अब भारत में न्यू डिजाइन में पैन कार्ड जारी किए जाने वाले है। ये पैन कार्ड पहले से ज्यादा एडवांस और सिक्योर होंगे। बताया जा रहा है नए पैन कार्ड का लुक और डिजाइन देखने में काफी आकर्षक होगा और इसमें कई और नए फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड लगा हुआ होगा। इस कोड पर पैन कार्ड होल्डर की सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी। ये कार्ड पूरी तरह से पेपरलेस और ऑनलाइन सिस्टम पर आधारित होगा। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि पैन 2.0 के लागू होने के बाद पैन डाटा वॉल्ट सिस्टम भी लागू हो सकता है।
(अपडेट जारी है)