प्रतीकात्मक तस्वीर
Biometrics In UPI: यूपीआई पेमेंट्स के जरिए ट्रांसेक्शन करने वाले यूजर्स के लिए एक बहुत अहम खबर आयी है। यूपीआई ऐप में जल्द ही बड़ा अपडेट होने जा रहा है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स बिना पिन डाले भी यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआई की ओर से यूपीआई में बायोमेट्रिक अपडेट लाने की प्लानिंग है, जिसके बाद यूजर्स फेस रिक्गिनीजशन और फिंगरप्रिंट सेंसर के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी यूजर्स पिन का ऑप्शन यूज कर पाएंगे, लेकिन वो सिर्फ एक ऑप्शन मात्र होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपीआई में बायोमेट्रिक अपडेट होने के कारण यूजर्स को पेमेंट करने के लिए पिन डालने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। वे सिर्फ फेस या फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर्स का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जिन्हें पिन नंबर याद करने में दिक्कत होती है।
हालांकि, इस नए फीचर के इस्तेमाल को लेकर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन अगर पुराने अपडेट्स के अनुसार देखें, तो ये अनुमान लगाया जा सकता है कि बायोमेट्रिक अपडेट के बाद जब भी आप पेमेंट करने के लिए QR स्कैन करेंगे, तो पिन के साथ-साथ बायोमेट्रिक यानी फिंगर या फेस लगाने का भी आपको ऑप्शन मिल जाएगा। जिसे यूजर्स आसानी से सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद पेमेंट को वेरिफाई करना होगा और बाद में पेमेंट हो सकती है।
ये भी पढ़ें :- Share Market में दौड़ी खुशी की लहर, हरे निशान के साथ बंद हुआ बाजार
बायोमेट्रिक अपडेट आने के बाद कम पढ़े लिखे लोगों के लिए यूपीआई का उपयोग करना आसान होगा। इसके बाद भारत के ग्रामीण इलाकों में यूपीआई की सर्विस और भी ज्यादा तेजी से बढ़ जाएगी। इसके साथ ही आज के समय में लोगों के पास कई पिन नंबर होते हैं। फोन के पासवर्ड से लेकर एटीएम कार्ड तक सभी में पिन कोड का इस्तेमाल करना होता है, जिसके कारण हर पिन को याद रखना आसान नहीं होता है। इसीलिए बायोमेट्रिक की सुविधा उन लोगों के लिए सुविधाजनक होगी, जिनके पास कई सारे पिन नंबर्स होते हैं। साथ ही, अगर सुरक्षा की बात की जाए, तो बायोमेट्रिक को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि कोई दूसरा आपके यूपीआई अकाउंट से पेमेंट नहीं कर पाएंगा।