पीपीएफ (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के लिए PPF और स्मॉल सेविंग स्कीम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसमें ये जानकारी दी गई है कि पीपीएफ और बाकी स्मॉल सेविंग स्कीम से जुड़े ब्याज दरों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाने वाला है। ऐसा पहली बार नहीं है कि इंटरेस्ट रेट को जैसे का वैसा रखा गया है।
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन में कहा है कि 1 जुलाई, 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2025 को खत्म होने वाली तिमाही में अलग-अलग स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर इंटरेस्ट रेट को पहले की तरह रखा हैं। इन स्कीम्स पर वही इंटरेस्ट रेट को अनचेंज्ड रखा है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत डिपॉजिट पर 8.2 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मिलेगा, जबकि 3 साल के टेन्योर की फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज 7.1 प्रतिशत पर बरकरार रहेगा। मशहूर पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरें भी दूसरी तिमाही के लिए क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं।
किसान विकास पत्र पर ब्याज दर पहले की तरह 7.5 परसेंट होगी और यह इंवेस्टमेंट 115 महीनों में मैच्योर होगा। पहली तिमाही की तरह दूसरी तिमाही में भी मंथली इनकम स्कीम में इंवेस्ट करने वालों को 7.4 परसेंट इंटरेस्ट मिलता रहेगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर इंटरेस्ट रेट जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए 7.7 परसेंट पर पहले जैसी बनी रहेगी।
RBI ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बैंक लोन लेने की रफ्तार पड़ी धीमी
इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस और बैंकों द्वारा संचालित स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में लगातार छठी तिमाही में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने ब्याज दरों में पिछली बार 2023-24 की चौथी तिमाही में कुछ स्कीम्स में चेंज किया था। सरकार हर तिमाही में स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को लेकर नोटिफिकेशन जारी करती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)