नीता अंबानी (सौ. सोशल मीडिया )
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भारत के सम्मान को बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल करने जा रही है। मुंबई स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने इंडियन आर्ट, कल्चर और ट्रेडिशन को इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म करने के उद्देश्य से न्यूयॉर्क सिटी में इंडिया वीकेंड का आयोजन करने का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि भारत की शान से जुड़ा ये ऐतिहासिक कार्यक्रम 12 से 14 सितंबर 2025 तक अमेरिका के प्रसिद्ध लिंकन सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में आयोजित किया जाने वाला है। इस मुहिम के माध्यम से इंडियन कल्चर को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस कार्यक्रम की शुरूआत 12 सितंबर को द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन के अमेरिकी प्रीमियर के साथ होगा। इस म्यूजिकल ड्रामा का निर्देशन प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक फिरोज अब्बास खान ने किया है और इस ड्रामा में 100 से ज्यादा आर्टिस्ट भाग लेने वाले हैं। इस ग्रैंड इवेंट में भारत के 5000 सालों के इतिहास सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर 1947 की आजादी तक की यात्रा को म्यूजिक, डांस, ड्रामा और कॉस्ट्यूम के जरिए पेश किया जाएगा। इस शो में इंडियन टैलेंट के साथ बाकी इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी शामिल होंगे।
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की फाउंडर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा है कि हम पहली बार न्यूयॉर्क सिटी में इंडिया वीकेंड लाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ये आयोजन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत आर्ट्स, क्राफ्ट्स, म्यूजिक, डांस, फैशन और फूड का फेस्टिवल होगा। हमारा उद्देश्य भारत की महानता को दुनिया को सामने लाना है।
Our Founder and Chairperson, Mrs. Nita M Ambani, brings India's cultural legacy to New York, at the Lincoln Center for the Performing Arts through the NMACC India weekend.
Reliance Foundation is proud to present Swadesh, an immersive India-inspired exposition, a celebration of… pic.twitter.com/9LoZInHUzK
— Reliance Foundation (@ril_foundation) May 22, 2025
इस 3 दिवसीय इवेंट में म्यूजिक, थिएटर, फैशन शो, इंडियन क्यूजिन और ट्रेडिशनल क्राफ्ट की स्पेशल प्रस्तुतियां होंगी। ये कार्यक्रम ना सिर्फ इंडियन ओरिजिन के लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करेगा, बल्कि पूरी दुनिया को भी भारत की विविधता और कल्चरल विरासत से इंट्रोड्यूज करवाएगा। इंडिया वीकेंड इंडियन ट्रेडिशन की ग्लोबल अपीरयेंस को और मजबूत करने वाला इवेंट होगा, जिससे भारत की कलात्मकता और परंपराएं ग्लोबल स्टेज पर और ज्यादा मजबूती से उभरेगी।