शेयर बाजार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
मुंबई। महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव का दौर शुरु हुआ है जिसका असर शेयर मार्केट में देखने के लिए मिला है यानि इसके कारण आज बुधवार को देश भर के शेयर बाजार बंद रहे। बताते चलें कि, चुनाव को देखते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में मतदान की सुविधा के लिए कारोबारी अवकाश रखा।
बीएसई की कारोबारी अवकाश सूची के अनुसार, सभी इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट के लिए बाजार बंद रहे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के अनुसार पहले ही अवकाश की घोषणा की गई थी। गुरुवार, 21 नवंबर को सामान्य कारोबार फिर से शुरू होगा।
आपको बताते चलें कि, इस हफ्ते की शुरुआत में लगातार बिकवाली के दबाव के बाद कल घरेलू शेयर बाजारों में कुछ उछाल देखने को मिला। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार में ओवरसोल्ड स्थितियों के कारण भारतीय सूचकांकों में उछाल आया। हालांकि, विदेशी निवेशक अभी भी शुद्ध विक्रेता हैं। वहीं पर बीते दिन मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 3,411.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 2,783.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Nifty, Sensex closed today for Mumbai polls, FPIs sold equities of Rs 3,411.73 cr yesterday Read @ANI Story | https://t.co/5fTvsa4ZC2#Nifty #Sensex #FPIs #TradingHoliday pic.twitter.com/r5G9QNH90f — ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2024
बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, “भारतीय शेयरों में गिरावट के कारण अभी भी बहुत अधिक मौजूद हैं। FPI की बिकवाली (हालांकि कम तीव्रता पर), कॉर्पोरेट आय में गिरावट, धीमी आर्थिक वृद्धि और उच्च वास्तविक ब्याज दरें जो विकास की गति को धीमा कर रही हैं। भारतीय बाजारों में उछाल को ओवरसोल्ड क्षेत्रों से उछाल के रूप में देखा जाना चाहिए। शायद विदेशी बिकवाली कम हो रही है, हमें कुछ दिनों में पता चल जाएगा। हम एशियाई बाजारों के अनुरूप बढ़ रहे हैं”।
आपको बताते चलें कि, आज बुधवार को एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान दिखाई दिए। दक्षिण कोरिया के KOSPI सूचकांक और जकार्ता कंपोजिट को छोड़कर, इस रिपोर्ट को दाखिल करने के समय अन्य सभी सूचकांक घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। जापान, हांगकांग और ताइवान के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
पिछले सात लगातार सत्रों में गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर सूचकांक हरे क्षेत्र में लौट आए। सेंसेक्स 239.38 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,578.38 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 64.70 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,518.50 अंक पर बंद हुआ। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, निफ्टी ऑटो, मीडिया, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा चढ़े, जबकि मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में गिरावट दर्ज की गई।