शेयर मार्केट (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : शेयर मार्केट में इंवेस्टर्स हमेशा बेहतरीन रिटर्न देने वाले स्टॉक की खोज में रहते हैं और मल्टीबैगर स्टॉक अक्सर उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं। हालांकि स्टॉक में निवेश से पर्याप्त प्रॉफिट कमाने के लिए सब्र रखने की जरूरत होती है। ऐसा ही एक स्टॉक जिसने इंवेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का नाम न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड है।
न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड का शेयर प्राइस वर्तमान के समय में 10,885.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 13 साल में शेयर लगभग 17,757 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जो कि 61.60 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर, इस अवधि के दौरान 179 गुना से ज्यादा रिटर्न में बदल गया है। इस शेयर में यदि किसी ने 13 साल पहले 1 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता है, तो वर्तमान के समय में इसकी कीमत 1.78 करोड़ रुपए हो जाती।
न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड का शेयर प्राइस गुरूवार 27 फरवरी को बाजार की सुस्त चाल के बीच एनएसई पर 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 10,885.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। साल दर साल के आधार पर न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयर का दाम अस्थिर रहा है। लेकिन शेयर ने लंबे समय में अपने इंवेस्टर्स को फायदा दिया है।
पिछले 6 सालों में न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड केल शेयरों की कीमत में 11 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आयी है, जबकि पिछले 1 महीने में ही इसमें 19 प्रतिशत तक की गिरावट आयी है। साल दर साल के आधार पर न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड का शेयर प्राइस 14,294 रुपए से गिरकर 10,915 प्रति शेयर हो गई है। जिसका मतलब है कि इसकी कीमत में 23.64 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
31 दिसंबर 2024 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट घटकर 57.24 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछली तिमाहियों के एवरेज पीएटी के मुकाबले में 13.3 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। जो पिछली 4 तिमाहियों के एवरेज पीबीटी के मुकाबले में 19.6 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। न्यूलैंड लेबोरेटरीज लिमिटेड ने पिछले 5 तिमाहियों में 78.75 रुपए पर अपनी उच्चतम प्रति शेयर आय यानी ईपीएस दर्ज की है, जो शेयरधारकों के लिए बढ़ी हुई प्रॉफिटेबिलिटी और ज्यादा का इशारा है।