श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट (सौ. सोशल मीडिया )
मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र सिद्धिविनायक मंदिर को माना जाता है। इस मंदिर को लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि भगवान गणेश के इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर का मैनेजमेंट करने वाले सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की इनकम पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 133 करोड़ रुपये हो गई है।
कुछ अधिकारियों ने बताया है कि मंदिर की कमाई बढ़ने में सबसे ज्यादा योगदान भक्तों के द्वारा दिए गए दान और चढ़ावे का रहा है। साथ ही, पूजा और अन्य अनुष्ठान से भी 20 करोड़ की इनकम हुई है। उन्होंने बताया है कि मंदिर की दान पेटियों, अनुष्ठानों, प्रसाद की बिक्री, सोने और चांदी की नीलामी, ऑनलाइन पेमेंट समेत कई सोर्स से इनकम जनरेट हुई है। मंदिर ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया है कि लड्डू और नारियल वडी यानी चीनी के स्वाद वाली कुरकुरी नारियल वडी की सेल्स पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 की तुलना में 32 प्रतिशत तक बढ़ गई है। मंदिर ट्रस्ट हर दिन तकरीबन 10,000 लड्डू बांटता है।
मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में गुड़ी पड़वा पर सोने-चांदी की नीलामी से मंदिर प्रशासन ने रिकॉर्ड तोड़ 1.33 करोड़ रुपये की इनकम हासिल की, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में गुड़ी पड़वा पर 75 लाख रुपये की इनकम हुई थी। श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट की मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ वीणा पाटिल ने कहा कि इनकम में मुख्य रूप से बढ़त श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने और प्रशासनिक सुधारों से हुई है। उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 154 करोड़ रुपये की इनकम होने का अनुमान लगाया है। पाटिल ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि चढ़ावे और दान को लोगों की भलाई के लिए सामाजिक कार्यों में लगाया जाए।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
तिरुवनंतपुरम केरल स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर इनकम के मामले में नंबर वन पर है। इस मंदिर की नेटवर्थ 1.20 लाख करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं, पंजाब के अमृतसर में सिखों के सबसे बड़े धार्मिक केंद्र स्वर्ण मंदिर की सालाना 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है। जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर भी इनकम के मामले में पीछे नहीं है। पिछले 20 सालों में ही इस मंदिर को हजारों करोड़ का दान मिला है। इसके अलावा ओडिशा स्थित जगन्नाथपुरी मंदिर और महाराष्ट्र का शिरडी साई बाबा मंदिर की इनकम हर साल करोड़ों में होती है।