Maruti Suzuki (सौ. Design)
नई दिल्ली : ऑटोमोबाइल सेक्टर से मारुति सुजुकी इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मारुति सुजुकी इंडिया की टोटल सेल्स जून के महीने में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की गिरावट आयी है और ये घटकर 1,67,993 यूनिट रही है। देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ने पिछले साल जून में टोटल 1,79,228 गाड़ियां बेची थी।
मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को बयान में कहा कि डीलर को भेजे गए टोटल डोमेस्टिक पैसेंजर्स व्हीकल पिछले महीने 13 प्रतिशत घटकर 1,18,906 यूनिट रहे, जबकि जून 2024 में ये आंकड़ा 1,37,160 यूनिट था।
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने कहा है कि पैसेंजर्स व्हीकल की सेल्स में नरमी का कारण काफी हद तक छोटे साइज की कारों की डिमांड में भारी गिरावट आयी है। पैसेंजर व्हीकल की सेल्स जीडीपी ग्रोथ के 1.5 गुना की दर से बढ़ती थी। लेकिन अब, 6.5 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ के बाद भी, कार मार्केट लगभग स्थिर है। उन्होंने कहा कि इसका कारण छोटी कारों की हिस्सेदारी का लगातार कम होना है जबकि कभी इनकी हिस्सेदारी काफी ज्यादा होती थी।
भारती ने कहा है कि ये साफ यह रूप से गाड़ियों की खरीद लागत का मामला है। 2019 के बाद से, उद्योग में शुरुआती स्तर की कीमत में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इसका कारण काफी हद तक सख्त नियमों का क्रियान्वयन है। छोटी कारों की बिक्री में 70 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आयी है।
मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से आयी गुड न्यूज, जून में ग्रोथ रेट पहुंची हाई लेवल पर
छोटी कैटेगरी की कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो की सेल्स सालाना आधार पर घटकर 6,414 यूनिट रही जबकि पिछले साल जून में ये 9,395 यूनिट थी। वैगनआर, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और बलेनो जैसे कॉम्पैक्ट कारों की सेल्स भी जून में घटकर 54,177 यूनिट रही जबकि पिछले साल जून में यह संख्या 64,049 यूनिट थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)