प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: JSW स्टील लिमिटेड आर्सेलर मित्तल और नुकोर कॉर्प जैसी स्टील बनाने वाली कई कंपनियों को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे वैल्यूएबल स्टील कंपनी बन गई है। 30.31 बिलियन डॉलर की इस कंपनी का मार्केट कैपिटल अपने निकटतम प्रतिस्पर्धियों से 91 मिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर अधिक है। विजयनगर, डोलवी और सलेम में JSW ग्रुप के प्लांट हैं। इसके अलावा, कंपनी का बिजनेस अमेरिका से लेकर इटली में भी फैला हुआ है।
मौजूदा समय में इसकी स्टील बनाने की कैपेसिटी 35.7 मिलियन टन (MT) है। कंपनी का लक्ष्य इसे फाइनेंशियल ईयर 2028 तक 43.5 MT और 2031 तक 51.5 MT तक बढ़ाना है। मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी का यह बढ़ता दायरा JSW स्टील को लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार करती है। इससे प्रोडक्शन में वृद्धि होगी। JSW Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर साजन जिंदल हैं।
पार्थ जिंदल ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस पर लिखा कि यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि JSW स्टील बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी बन गई है। इसी के साथ उन्होंने अपने इस पोस्ट में पिता साजन जिंदल और मां संगीता जिंदल के साथ-साथ पूरे JSW ग्रुप की कड़ी मेहनत पर गर्व जताते हुए कहा कि हम बहुत आभारी हैं और यही नहीं रुकेंगे।
Extremely proud to share that @jswsteel has become the largest steel company in the world in terms of market capitalisation – so proud of all the hard work put in by papa @sajjanjindal Ma @SangitaSJindal and the entire @TheJSWGroup family – we are humbled and will not stop at…
— Parth Jindal (@ParthJindal11) March 25, 2025
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कंपनी को दुनिया की नंबर 1 स्टील कंपनी का खिताब मिलने का असर शेयर मार्केट में भी देखने को मिला। JSW स्टील के शेयर में 18 परसेंट तक की उछाल आई। यह निफ्टी पर टॉप परफॉर्मर के रूप में भी उभरा। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने कंपनी के शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,100 रुपये रखा है। हाल के वर्षों में कंपनी ने लगातार अपनी क्षमता का विस्तार किया है और EBITDA से पहले की कमाई भी स्थिर रही है। इससे इसके शेयर की खरीद पर रिटर्न की उम्मीद बनी रही है।