जियो मार्ट (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश की 2 बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों ने समय सेल का आयोजन किया है। शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट जल्द ही अपने समर सेल में नया एयर कंडीशनर खरीदने पर भारी डिस्काउंट देने जा रही है। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की कंपनी जियोमार्ट भी लोगों को आकर्षण करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। अगर आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट के द्वारा दिए जाने वाले डील्स में फायदा नजर नहीं आ रहा है, तो आप जियोमार्ट पर मिल रहे इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन ऑफर के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जियोमार्ट पर मिल रहा 1.5 टन का 3 स्टार वाला स्पिलट एसी आपको 43 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 36,990 रुपये में मिल रहा है। हालांकि साइट के अनुसार ये भी जानकारी मिली है कि ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर हैं। जिसका सीधा मतलब है कि ये डील कभी भी बदल सकती है। अगर आपको फ्लिपकार्ट या फिर अमेजन पर मिलने वाली डील पसंद नहीं आ रही है, तो आप जियोमार्ट पर मिलने वाली इस डील का भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
एलजी का 1.5 टन 3 स्टार वाला ये एसी आप लोगों को 52 डिग्री सेल्सियस पर भी बेहतरीन कूलिंग दे सकता है। जियोमार्ट पर ये एसी 54 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 42,990 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर इस एसी की स्पेशलिटी की बात की जाए तो ये एसी ड्यूअल इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है।
ब्लूस्टार विंडो एसी : ब्लूस्टार कंपनी के इस 5 इन 1 कंवर्टेबल कूलिंग मोड्स के साथ आने वाले 1.5 टन के 5 स्टार एसी को जियोमार्ट पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 39,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर इस एसी की खास बातों के बारे में कहा जाए तो ये एसी 52 डिग्री की गर्मी में भी आपको कूलिंग देने में सक्षम हैं। इसके अलावा इस एसी में टर्बो कूलिंग का भी फायदा मिल सकता है।