ईशा अंबानी (सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : महाकुंभ खत्म होने में सिर्फ 1 ही दिन बाकी है, जिसके चलते वीवीआईपी लोग प्रयागराज में डुबकी लगाने का मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंची। महाकुंभ में पहुंचकर ईशा ने अपने पति के साथ पूरे विधि विधान के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगायी।
महाकुंभ में स्नान के लिए ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल और अपने कुछ बाकी दोस्तों के साथ मौजूद थी। इससे पहले 11 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत, छोटी बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने संगम में आस्था का डुबकी लगायी थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने अपने पति के साथ त्रिवेणी संगम में वैदिक मंत्रोच्चार का साथ स्नान किया। इस दौरान उनके साथ कई हिंदू संतों की भी मौजूदगी रही, जिन्होंने उन्हें मंत्रोंच्चार के बीच संगम में स्नान कराया। इससे पहले भी कई बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगायी थी। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, प्रीति जिंटा और सोनाली बेंद्रे जैसे सेलिब्रिटियों का नाम शामिल है।
कल यानी 26 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का समापन होने जा रहा है। महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने आखिरी स्नान के चलते पूरे मेला क्षेत्र और शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। साथ ही पूरे शहर में भारी पुलिसफोर्स को तैनात किया गया है। महाकुंभ के आखिरी स्नान के मौके पर 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम आने की उम्मीद की जा रही है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आस्था के सबसे बड़े समागम में प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने कोने से भक्तों का आगमन हो रहा है। अभी तक महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 63 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। मेला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 1.30 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने संगम में डुबकी लगायी है। बताया जा रहा है कि 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में अभी तक 63.36 करोड़ लोगों ने स्नान किया है।