हॉस्पिटेलिटी सेक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : होटल एंड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है। इस सेक्टर में मनमुताबिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित सर्च इंजन नमस्ते लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से कुछ ही सेकंड में ही हॉस्पिटेलिटी सेक्टर से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब आसान से मिल सकता है।
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट यानी आईआईएचएम और कोलकाता स्थित वैश्विक गहन-टेक्नोलॉजी सोल्यूशन प्रोवाइडर एन्टिओवी टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को इसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेश किया। इसका उद्देश्य एआई का उपयोग कर सीखने, फैसला लेने और इनोवेशन को सशक्त बनाना है, ताकि आतिथ्य बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हो।
आईआईएचएम के चेयरमैन सुबर्नो बोस ने इस बारे में पीटीआई-भाषा से कहा है कि यह आतिथ्य के बारे में सीख देने के तरीके और भविष्य में आतिथ्य व्यवसाय के संचालन के तरीके को बदलने जा रहा है। ‘नमस्ते जीपीटी’ छात्रों, शिक्षकों और आतिथ्य व्यवसाय चलाने वालों के लिए एक अविश्वसनीय सहायक साबित होगा।
उन्होंने इसे हॉस्पिटेलिटी सेक्टर का भविष्य बताते हुए कहा कि यह काम को ज्यादा कुशल, व्यवस्थित और सुगठित बना देगा। इसके अलावा यह मौजूदा समय में कार्यों पर खर्च किए जाने वाले समय को आधे से भी कम कर देगा। नमस्ते जीपीटी प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि यह इंटरनेट की व्यापक दुनिया से सूचनाएं जुटाने की जगह विशिष्ट संस्थानों एवं पेशेवर निकायों से जुटाए गए आंकड़ों, शोध एवं जानकारी का गहन विश्लेषण करता है।
आज से भारत- किर्गिस्तान के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि हुई लागू, आर्थिक रिश्तों को मिलेगी नई उड़ान
बोस ने दावा किया कि नमस्ते जीपीटी सामान्य चैटजीपीटी और अन्य एआई प्लेटफॉर्म से अलग है क्योंकि यह विशेष रूप से केवल आतिथ्य-आधारित सवालों के ही जवाब देता है और इसकी जानकारी ‘प्रामाणिक’ है। ‘नमस्ते जीपीटी’ फिलहाल सार्वजनिक पंजीकरण के लिए नहीं खुला है। लेकिन आतिथ्य शिक्षा उद्योग के प्रमुख हितधारकों और सदस्यों को धीरे-धीरे इसकी पहुंच मुहैया कराई जाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)