प्रतीकात्मक तस्वीर
Jobs In India’s IT Sector: भारती का इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी उद्योग हर साल 60 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है। इसके साथ यह सेक्टर प्रत्येक वर्ष 250 अरब डॉलर से भी ज्यादा का रेवेन्यू जेनरेट करता है। यह जानकारी बुधवार, 23 जुलाई को संसद में दी गई। स्टैनफोर्ड एआई रैंकिंग जैसी ग्लोबल रैंकिंग भारत को AI स्किल्स, क्षमताओं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की नीतियों के मामले में टॉप देशों में शामिल करती है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि भारत गिटहब एआई प्रोजेक्ट्स में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता भी है।उन्होंने बताया कि भारत की एआई पॉलिसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेक्नोलॉजी के उपयोग को लोकतांत्रिक बनाने के दृष्टिकोण पर आधारित है। इसका उद्देश्य भारत-केंद्रित चुनौतियों का समाधान करना और सभी भारतीयों के लिए आर्थिक और रोजगार के अवसर पैदा करना है।
भारत की एआई रणनीति का उद्देश्य भारत को एआई में एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करना है। सरकार ने मार्च 2024 में इंडियाएआई मिशन की शुरुआत की। यह भारत के विकास लक्ष्यों के अनुरूप एक मजबूत और समावेशी एआई इकोसिस्टम स्थापित करने की एक रणनीतिक पहल है। राज्य मंत्री ने इंडिया एआई मिशन के तहत सरकार द्वारा लागू की जा रही सात-स्तंभ रणनीति का जिक्र किया, जिसमें इंडिया एआई कंप्यूट क्षमता शामिल है, जिसका उद्देश्य एमएसएमई और स्टार्ट-अप सहित सभी को किफायती लागत पर उच्च-स्तरीय कंप्यूट पावर (जीपीयू) प्रदान करना है।
भारतीय डेटासेट और भाषाओं पर प्रशिक्षित भारत के बड़े मल्टी मॉडल (एलएमएम) विकसित करने के लिए इंडिया एआई फाउंडेशन मॉडल परियोजना भी शुरू की गई है। इसका उद्देश्य जनरेटिव एआई में संप्रभु क्षमता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करना है। एआई मॉडल के प्रशिक्षण के लिए बड़े डेटासेट विकसित करने के लिए एआई कोश को सरकारी और गैर-सरकारी स्रोतों से डेटासेट को इंटीग्रेट करने वाले एक यूनिफाइड डेटा प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है।
ये भी पढ़ें: हाई लेवल पर चढ़कर गिरा सोना, चांदी की चमक भी हुई कम; अब सिर्फ इतना रह गया भाव
जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, शासन और सीखने की अक्षमताओं के लिए सहायक तकनीकों जैसे क्षेत्रों में भारत-विशिष्ट चुनौतियों के लिए एआई एप्लिकेशन विकसित करने के लिए इंडिया एआई एप्लिकेशन डेवलपमेंट इनिशिएटिव भी शुरू किया गया है। भारत में एआई– कुशल पेशेवरों को विकसित करने के लिए इंडिया एआई फ्यूचर स्किल्स परियोजना शुरू की गई है ताकि एआई क्षेत्र में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी होल्डर्स की संख्या में वृद्धि की जा सके।
एजेंसी इनपुट के साथ-