भारतीय रुपया Vs ईरानी रियाल (सौ. डिजाइन फोटो )
पिछले हफ्ते से ईरान और इजराइल दोनों देशों के बीच में युद्ध जारी है। दोनों ही देश एक दूसरे पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ईरान और इजराइल युद्ध का असर पूरी दुनिया पर होते हुए देखा जा सकता है। ग्लोबल लेवल पर टेंशन का माहौल है।
आपको बता दें कि जिस भारतीय करेंसी की तुलना डॉलर के साथ की जाती है, उसकी ईरान में क्या कीमत है? भारतीय रुपया ईरानी करेंसी से कई गुना ज्यादा मजबूत है। क्या आप जानते हैं कि अगर भारत के 100 रुपये को आप ईरान में कन्वर्ट करते है, तो उसकी वैल्यू लगभग 50,000 ईरानी करेंसी के बराबर हो जाती है।
मिडिल ईस्ट में चल रहे इस टेंशन का सीधा असर भारत पर भी देखने के लिए मिल रहा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि भारत ईरान से काफी मात्रा में तेल और गैस इंपोर्ट करता है। अगर युद्ध के दौरान हालात गंभीर होते हैं, तो तेल की कीमतों को इस स्थिति का समर्थन मिलता है। तेल की कीमतें आसमान छू सकती है, जिसका सीधा असर भारत की महंगाई दर पर देखने के लिए मिलेगा। आइए आपको बताते हैं कि भारत का 100 रुपया ईरान में 50,000 कैसे बनता है?
बता दें कि ईरान की करेंसी ईरानियल रियाल है, जो भारत के रुपये के मुकाबले में काफी कमजोर है। अगर आज के रेट के अनुसार देखा जाए, तो भारतीय रुपये के मुकाबले में ईरानी रियाल की हालत काफी खस्ताहाल है। भारतीय मुद्रा ईरानी मुद्रा के मुकाबले में काफी मजबूत है। इसका हिसाब आप इसी से लगा सकते हैं कि भारत के 100 रुपये की कीमत ईरान में 50,000 ईरानी रियाल के बराबर है।
RBI ने बैंकों और एनबीएफसी के लिए उठाया बड़ा कदम, फाइनेंस प्रोजेक्ट के लिए जारी किए नए स्टैंडर्ड
अगर आप कभी भारत से ईरान जाते हैं, तो आपको अपने भारतीय रुपये को ईरानी रियाल में कन्वर्ट करवाना पड़ता है। करेंसी कन्वर्ट करवाने के बाद भारत के 100 रुपये की वैल्यू ईरान में करीब 50,000 ईरानी रियाल हो सकती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि 1 ईरानियन रियाल की वैल्यू भारतीय रुपये के 0.0021 के बराबर है, इसके अनुसार भारत के 100 रुपये की वैल्यू ईरान में 48633.86 ईरानी रियाल हो जाती है। इससे ये साफ पता चलता है कि भारतीय मुद्रा ईरान की मुद्रा की अपेक्षा कितनी मजबूत है। साथ ही दूसरी ओर अगर इजराइल की करेंसी की बात की जाएं, तो भारत के 100 रुपये की कीमत वहां पर 4.06 न्यू शेकेल तक हो सकती है।