हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : साउथ कोरिया की मोटर मैन्यूफैक्चरर हुंडई मोटर्स ने हाल ही में अपने आईपीओ को भारतीय बाजार में उतारा है। मंगलवार को इस कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्ट हुए है। हुंडई मोटर्स ने 1,960 रुपये की कीमत पर शेयर इश्यू किए थे। आज ही इस शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है और ये कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं।
बीएसई पर शेयर 1,931 रुपये पर लिस्टेड हुआ, जो इश्यू प्राइस में 1.47 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। बाद में शेयर में कुछ सुधार हुआ और यह 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,968.80 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया है । शेयर में फिर से 0.74 प्रतिशत की गिरावट आयी थी और यह 1,945.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एनएसई पर शेयर की शुरुआत 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,934 रुपये पर हुई। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन शुरुआती कारोबार में 1,57,807.67 करोड़ रुपये रहा था।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन गत गुरूवार तक 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड यानी एचएमआईएल के 27,870 करोड़ के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
ये भी पढ़ें :- एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल हुए क्लोनिंग का शिकार, AI के गलत इस्तेमाल को बताया खतरनाक
शेयर बाजार में पिछले कई समय से ये ट्रेंड देखा जा रहा है कि जो बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ जारी करती है उन कंपनियों के शेयरों की शुरूआत अक्सर खराब होती है। हाल ही में लॉन्च कई आईपीओ के साथ भी यही हुआ है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की मारुति सुजुकी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब उनके आईपीओ की भी शुरूआत खराब रही थी। अक्सर जिन आईपीओ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है, वही निवेशकों को सबसे ज्यादा निराश करते हुए नजर आते हैं। एक स्टडी के अनुसार पता चला है कि पिछले कुछ समय लॉन्च हुए 30 आईपीओ में से 10 आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया है। इस सूची में दिग्गज कंपनी रिलायंस पावर और पेटीएम जैसी कंपनियों के भी नाम शामिल है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)