यूनियन बजट 2025 (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करने वाली है, देखा जाए तो बजट में सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। मोदी सरकार की थर्ड टर्म का ये दूसरा बजट होने जा रहा है। इस आम बजट में कई चीजें महंगी हो सकती है और कई चीजें सस्ती हो सकती है। इन बदलावों का सीधा असर देश के टैक्सपेयर्स पर हो सकता है। हालांकि देश के लोगों को आम बजट से कई सारी उम्मीदें है। टैक्स कटौती, रोजगार और सस्ते घर से लेकर हर वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ उम्मीद है। ऐसे में अगर आप भी बजट का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है।
इस बार बजट में सरकार के फोकस की बात की जाए, तो इस बार का बजट पूरी तरीके से रेलवे आवंटन, एजुकेशन, हेल्थ और इंफ्रास्क्रचर जैसे कई अन्य सेक्टरों पर निर्भर करता है। इस बजट में सरकार का मेन फोकस इन ही सेक्टरों पर हो सकता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने जा रही है। ये निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के रुप में 8वां बजट होगा। अगर ये बात की जाएं कि बजट कितने बजे पेश होगा तो आपको जानकारी दी जाती है कि बजट भाषण सुबह 11 बजे लोकसभा में शुरू होगा।
बजट 2025 संसद के ऑफिशियल चैनल संसद टीवी और नेशनल टीवी चैनल दूरदर्शन पर लाइव टेलिकास्ट होने वाला है। इसके अलावा आप वित्त मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी जाकर बजट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। साथ ही वित्त मंत्रालय के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी आप बजट की लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
बजट से 1 दिन पहले यानी आज 31 जनवरी को संसद में एक और जरूरी डॉक्यूमेंट पेश होने जा रहा है, जिसे इकोनॉमिक सर्वे कहा जाता है। इकोनॉमिक सर्वे सरकार के पिछले बजट का रिपोर्ट कार्ड होता है, जो देश की अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देता है।