रियल एस्टेट सेक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : रियल एस्टेट सेक्टर से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि देश के 8 बड़े शहरों में जनवरी से मार्च महीने वाली तिमाही में घरों की सेल्स सालाना आधार पर 19 प्रतिशत घटकर 98,095 यूनिट्स पर आ गई है। घरों की बढ़ती कीमतों और नए प्रोजेक्ट्स की कम लॉन्चिंग भी इस गिरावट के पीछे की एक अहम वजह रही है।
रियल एस्टेट कंसल्टेंट कंपनी प्रॉपटाइगर ने बुधवार को कहा कि प्रॉपर्टी की बढ़ती कीमतों और धीमी ग्रोथ रेट ने खरीदारों को सावधानी बरतने के लिए मजबूर कर दिया है। प्रॉपटाइगर, आरईए इंडिया का हिस्सा है जिसके पास हाउसिंग डॉट कॉम का भी स्वामित्व है।
रियल एस्टेट सलाहकार ने अपनी रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट’ में कहा है कि कैलेंडर ईयर 2025 की पहली यानी जनवरी से मार्च वाली तिमाही में नई पेशकश में 10 प्रतिशत की गिरावट आयी है, क्योंकि डेवलपर ने मार्केट की कंडीशन के साथ समायोजन बैठाने की कोशिश की। हाउसिंग डॉट कॉम तथा प्रॉपटाइगर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ध्रुव अग्रवाल ने कहा है कि कीमतों में भारी उछाल आने से सेल्स पर अपना प्रतिकूल प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। ग्लोबल ट्रेड वॉर के कारण अब नई अनिश्चितता सामने आ रही है। ऐसे में खरीदारों का इंवेस्टमेंट को लेकर अलर्ट रुख अपनाना स्वाभाविक है, खासकर रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में।
प्रॉपटाइगर के आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरु में जनवरी से मार्च की तिमाही में सेल्स 13 प्रतिशत बढ़कर 11,731 यूनिट, चेन्नई में 8 प्रतिशत बढ़कर 4,774 यूनिट हो गई। सिर्फ बेंगलुरु और चेन्नई ही 2 ऐसे शहर हैं जहां सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अहमदाबाद में मकानों की बिक्री जनवरी से मार्च में 17 प्रतिशत घटकर 10,730 यूनिट, दिल्ली-एनसीआर में 16 प्रतिशत घटकर 8,477 यूनिट, हैदराबाद में 26 प्रतिशत घटकर 10,647 यूनिट, कोलकाता में 1 प्रतिशत घटकर 3,803 यूनिट, मुंबई महानगर क्षेत्र यानी एमएमआर में 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,705 यूनिट और पुणे में 25 प्रतिशत घटकर 17,228 यूनिट रह गई।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद और मुंबई महानगर क्षेत्र में मुंबई, नवी मुंबई तथा ठाणे शामिल हैं। समीक्षाधीन अवधि में नई प्रोजेक्ट्स की पेशकश 1,03,020 यूनिट्स से 10 प्रतिशत घटकर 93,144 यूनिट्स रह गई। ये आंकड़ों केवल नए मकानों की सेल्स से संबंधित है। इसमें पुराने मकानों की रीसेल के आंकड़े शामिल नहीं है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)