अवनटेल लिमिटेड (सौ. सोशल मीडिया )
Defence Sector Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी अवनटेल लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 4 फीसदी उछाल देखने के लिए मिला है। प्री ओपनिंग सेशन में इस स्टॉक में उछाल आने के पीछे का कारण हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के साथ हुई डील को बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि Avantel Limited के शेयरों में आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE में हल्की गिरावट के साथ 129.70 रुपये के स्तर पर खुला है। हालांकि इसके थोड़ी ही देर बाद, ये स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 133.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जो कि 9.44 बजे तक इंट्रा डे हाई भी रहा है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से अवनटेल लिमिटेड को 10.11 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट मिला है। ये कॉन्ट्रेक्ट कंपनी को 11 अगस्त को मिला था। Avantel Limited को सैटकॉम इक्विप्मेंट यानी Airborne Version बनाना है। इस ऑर्डर को 10 अगस्त 2026 से पहले पूरा करना जरूरी है। कंपनी को 24 महीने की वारंटी भी देना जरूरी है। इससे पहले जून के महीने में कंपनी को 24.73 करोड़ रुपये के 2 बहुत बड़े कॉन्ट्रेक्ट मिले थे। इसमें से 1 ऑर्डर मझगांव डॉक ने भी दिया था। जिसकी टोटल वैल्यू 11.06 करोड़ रुपये थी।
Avantel Limited का नेट प्रॉफिट ईयरली बेसिस पर 56 फीसदी तक नीचे गिरा है। अप्रैल से जून महीने की तिमाही के दौरान कंपनी का टोटल नेट प्रॉफिट 3.23 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी अवधि पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.38 करोड़ रुपये रहा था। रेवेन्यू के मामले में भी कंपनी के लिए अच्छी खबर नहीं है। कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में 51.90 करोड़ रुपये रहा है।
आज भले ही कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी का उछाल देखने के लिए मिल रहा है, लेकिन इसके बाद भी एक साल में ये स्टॉक 27 फीसदी तक टूट चुका है। आपको बता दें कि Avantel Limited के शेयरों में 2000 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने के लिए मिल रही है।
ये भी पढ़ें :- Womens Contribution In Stock Market: Stock Market में बढ़ रहा महिलाओं का योगदान, जमकर कर रही कमाई
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही डिफेंस सेक्टर के शेयरों में लगातार बढ़त देखने के लिए मिलती है। भारत ने जबसे डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता बढ़ाने का फैसला लिया है, तब से डिफेंस सेक्टर मजबूत हो रहा है।