हल्दीराम (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत की सबसे फेमस नमकीन बनाने वाली कंपनी हल्दीराम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हल्दीराम की दिल्ली और नागपुर ब्रांच को मिलाकर हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड बनाने की प्रोसेस शुरू हो गई है। हल्दीराम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ कृष्ण कुमार चुटानी ने प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर सोमवार को ये जानकारी शेयर की है। साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हल्दीराम के सफर का एक नया चैप्टर शुरू और ये काफी अहम चैप्टर है।
हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड की दिल्ली यूनिट और हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की नागपुर यूनिट के एफएमसीजी यानी दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं का बिजनेस एक साथ मिलकर हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड यानी एचएसएफपीएल बन गए हैं। चुटानी ने कहा है कि ये सिर्फ एक बिजनेस मर्जर नहीं है। ये एक नई शुरूआत है, विरासत, जुनून और भविष्य के लिए एक साझा दृष्टिकोण का एक सार्थक मिलन है। जहां टेस्ट साहसिक विचारों से मिलते हैं और यहां से यात्रा और भी ज्यादा एक्साइटेड हो जाती है।
मर्जर को पहले ही निष्पक्ष व्यापार नियामक भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीसीआई और राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण यानी एनसीएलटी की संबंधित बेंचेंस से साल 2023 में विनियामक मंजूरी मिल चुकी है। एचएसएफपीएल में दिल्ली यूनिट की हिस्सेदारी 56 प्रतिशत है और बाकी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी नागपुर शाखा के पास है।
एफएमसीजी बिजनेस जिसमें पैक्ड फूड कारोबार भी शामिल है के मर्जर से व्यापक स्तर पर संभावनाएं बढ़ेंगी और विकास, सहयोग तथा नेतृत्व के नए रास्ते खुलेंगे। गौरतलब है कि भारत की सबसे बड़ी पैक्ड स्नैक व स्वीट कंपनी और रेस्तरां संचालक ने करीब एक हफ्ते पहले 3 रणनीतिक निवेशकों सिंगापुर मुख्यालय वाली ग्लोबल इंवेस्टमेंट कंपनी टेमासेक, अल्फा वेव ग्लोबल और इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी यानी आईएचसी के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की थी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कॉन्ट्रेक्ट की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई लेकिन इंडस्ट्री वर्ल्ड के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि यह डील 10 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 85,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर किया गया। इसे इंडियन पैक्ड फूड उद्योग का सबसे बड़ा कॉन्ट्रेक्ट माना जा रहा है। गंगा बिशन अग्रवाल द्वारा 1937 में राजस्थान के बीकानेर में रिटेल स्वीट व नमकीन की दुकान के रूप में स्थापित हल्दीराम के उत्पाद अब 80 से ज्यादा देशों में बेचे जाते हैं।