प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: सोमवार के दिन घरेलू बाजार में सोने की भाव में नरमी देखी गई। वैश्विक संकेतों और देश में मांग कम के कारण यह गिरवाट दर्ज की गई है। आज सुबह 10:30 बजे के करीब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अगस्त के कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 479 रुपये गिरकर 96557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि शुक्रवार को 97036 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी की बात करें तो यह फ्लैट लेवल पर कारोबार कर रही थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 4 जुलाई के कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी का रेट 16 रपये उछलकर 105475 रुपये प्रति किलो था, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी की शुक्रवार को यह 105459 के स्तर पर बंद हुआ था।
आपको बताते चलें कि सोने की कीमतों में यह गिरावट अमेरिका-चीन ट्रेड डील की उम्मीदों के बाद आई है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आज शाम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीन बड़े अधिकारी लंदन में अपने स्तर के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। यह बैठक दुनिया की दो बड़ी इकोनॉमी- अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध पर विराम लगाने के लिए होगी।
इसके साथ ही उम्मीद से बेहतर अमिरिकी रोजगार के आंकड़े सामने आने के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीदें कम हो गई हैं। यही वह कारण है की सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
भारत और अमेरिका के बीच जल्द होगा ट्रेड समझौता, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति
आज सोमवार को राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,940 रुपये प्रति 10 ग्राम से बिक रही है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 98,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, मुंबई की बात करें तो आज यहां 22 कैरेट सोना 89790 रुपये प्रति 10 के हिसाब से बिका, जब 24 कैरेट सोना की खरीदारी के लिए 97760 रुपये प्रति 10 ग्राम देना होगा। वहीं, जयपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 89,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबिक 24 कैरेट सोने का रेट 98110 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, लखनऊ में सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव 89,940 रुपये रहा और 24 कैरेट सोने का भाव 98110 रुपये प्रति 10 ग्राम के कीमत पर बिक रहा है।