सोना-चांदी का भाव (सोर्स- सोशल मीडिया)
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर होने वाली अनिश्चितता और डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने के चलते सोने और चांदी के दाम प्रभावित होते हुए नजर आ रहे हैं। आज यानी 24 मई को गोल्ड रेट में उछाल देखा जा रहा है।
एक्सपर्ट्स की मानी जाए तो शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आने के कारण सोने और चांदी को सिक्योर इंवेस्टमेंट के ऑप्शन के तौर पर चुना जा रहा है। सोने और चांदी से मिलने वाले रिटर्न को ध्यान में रखते हुए गोल्ड रेट में 1 साल में 30 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई है। इस पर साल 2001 से कंपाउंट एनुअल ग्रोथ रेट यानी सीएजीआर के अनुसार 15 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।
इस साल अक्षय तृतीया से पहले गोल्ड रेट में शानदार उछाल देखने के लिए मिल रहा है। सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई थी। इस दौरान सिल्वर ने भी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। पिछले साल से लेकर इस साल की अक्षय तृतीया तक सिल्वर रेट में 15.62 प्रतिशत की बढ़त आयी है, जबकि अप्रैल 2020 से 5 साल का सीएजीआर लगभग 20 प्रतिशत तक रहा है।
क्या हैं ये Marriage Loan, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, एमसीएक्स गोल्ड इंडेक्स 24 मई यानी आज सुबह 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसी बीच, एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार, एमसीएक्स सिल्वर रेट 97,935 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था। साथ ही, 24 मई को सुबह के कारोबार में इंडियन बुलियन एसोसिएशन यानी आईबीए के आंकड़ों के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 88,779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। आईबीए की वेबसाइट के अनुसार, आज सिल्वर रेट 98,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा हैं।