सोने और चांदी की कीमतें (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के बाद से पुरी दुनिया में उथल पुथल मच गई है। जिसके कारण सभी बड़े देशों को ट्रेड वॉर का संकट गहरा रहा है। ट्रेड वॉर की बढ़ती हुई चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में भारी तेजी देखने के लिए मिल रही है। डोमेस्टिक लेवल पर सोने की वायदा कीमतों में भी भारी तेजी आयी है। एमसीएक्श एक्सचेंज पर सोने का वायदा रेट आज 86,816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है।
शुरूआती कारोबार में ये 86,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो कि नया ऑल टाइम लेवल है। इससे पहले बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 60 रुपये की तेजी के साथ 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड के प्राइस में उछाल देखने के लिए मिल रहा है।
सोने के अलावा चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में गिरावट आयी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.40 प्रतिशत या 400 रुपये की गिरावट के साथ 99,076 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी है। इससे पहले बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,300 रुपये बढ़कर करीब 3 हफ्तों के उच्चतम स्तर 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
ग्लोबल लेवल पर गुरूवार की सुबह सोने के वायदा और हाजिर दोनों भाव बढ़त के साथ कारोबार करते हुए नजर आए हैं। कमोडिटी मार्केट एक्सचेंज यानी कॉमेक्स पर गोल्ड 0.20 प्रतिशत या 6 डॉलर की बढ़त के साथ 2952.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.35 प्रतिशत या 10.15 डॉलर की बढ़त के साथ 2944.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ दिखा है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
सोने के अलावा चांदी की ग्लोबल कीमतों में गिरावट देखने के लिए मिल रही है। कॉमेक्स पर चांदी 0.19 प्रतिशत या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 33.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी हाजिर 0.39 प्रतिशत या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 33.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।