सोना-चांदी का भाव (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने के लिए मिल रही है। ज्वेलरी वेंडर्स और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 110 रुपये की गिरावट आयी है, जिसके कारण गोल्ड रेट 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड का रेट सभी टैक्स सहित 100 रुपये टूटकर 97,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सिल्वर में 7 दिनों की बढ़त पर रोक लगी है। मंगलवार को सिल्वर का रेट सभी करों सहित 1,000 रुपये गिरकर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
सोमवार को लोकल मार्केट में सिल्वर का रेट 1,000 रुपये बढ़कर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम की नई हाईट पर पहुंच गया था। विदेशी बाजारों में, हाजिर गोल्ड मामूली रूप से बढ़कर 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा है कि अमेरिका और चीन केै बीच ट्रेड वॉर कम होने की उम्मीद से सिक्योर इंवेस्टमेंट की डिमांड में कमी आ गयी है, जिससे मंगलवार सुबह के कारोबार में गोल्ड के रेट में गिरावट आयी है।
चीनी और अमेरिकी ऑफिसर्स ने मंगलवार को लंदन में व्यापार वार्ता के नए दौर को दूसरे दिन के लिए बढ़ा दिया, जिससे दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच समझौते की उम्मीद बढ़ गई। इस बीच, ग्लोबल मार्केट में हाजिर चांदी 0.3 प्रतिशत टूटकर 36.64 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंची, सोने में भी तेजी जारी; देखें आज का लेटेस्ट प्राइस
एक्सिस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक देवेया गगलानी ने कहा है कि कारोबारियों को इस हफ्ते गोल्ड के रेट में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है, जो अमेरिका के इंफ्लेशन के आंकड़ों और उपभोक्ता भावना के आंकड़ों सहित महत्वपूर्ण मैक्रो इकोनॉमिक घटनाओं पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा है कि ये आंकड़े ब्याज दर में कटौती पर फेडरल रिजर्व के रुख को प्रभावित कर सकता हैं। इसका असर संभावित रूप से निकट भविष्य में सर्राफा कीमतों पर पड़ सकता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)