सोने-चांदी के भाव गिरे। इमेज-एआई
Gold Rate in India: सप्ताह के पहले दिन ही सोने चांदी के भाव में गिरावट रिकॉर्ड हुई है। गोल्ड सिल्वर के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है। आप शादियों की सीजन के लिए खरीदारी की प्लानिंग कर रहे तो पहले आपके शहर में सोना-चांदी के रेट जान लें। बता दें, कई एक्सपर्ट संभावना जाता चुके हैं कि आने वाले साल में इन मेटल्स की कीमतों में भारी वृद्धि हो सकती है। इस साल दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि नए साल के मध्य तक ही चांदी दो लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो सकती है।
इस साल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 60% से ज्यादा की तेजी आई है। 9 दिसंबर और 10 दिसंबर को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक होगी। इसमें ब्याज दरों को लेकर फैसला किया जाएगा। वैसे तो निवेशक रेट कट की उम्मीद कर रहे, लेकिन इसे लेकर अब भी अनिश्चितता बनी है। फेड रेट कट करता है तो सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है। मतलब आज सोना खरीदने के लिए अच्छा मौका है, क्योंकि आज सोने की कीमतों में मामूली ही सही, लेकिन गिरावट दर्ज हुई है।
सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के बाद आज भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 1,30,140 रुपये प्रति दस ग्राम है। 22 कैरेट गोल्ड रेट 1,19,290 प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट सोने का भाव 97,610 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम होकर 97,600 रुपये हो गया है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,30,290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। मुंबई में 24K सोना का रेट 1,30,140 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22K सोना का रेट 1,19,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18K का रेट 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 24K का 1,31,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 1,19,290 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: Gold Rate: इक्विटी पीछे, गोल्ड आगे! 2025 में मिला 67% रिटर्न, 2026 में 16% तक और बढ़ेगी कीमत
चांदी की कीमतों में भी मामूली गिरावट दर्ज हुई है। यह 100 रुपये की है। चांदी का रेट कम होकर 1,89,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में चांदी की कीमत 1,89,900 रुपये प्रति किलोग्राम है। चेन्नई में 1,98,900 रुपये प्रति किलोग्राम, हैदराबाद और केरल में कीमत 1,95,800 रुपये प्रति किलोग्राम है।