सौर परियोजना
नई दिल्ली: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Limited) को राजस्थान (Rajasthan) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 337 करोड़ रुपये की दो नई सौर परियोजनाओं के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि इन ऑर्डर में डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग सेवाएं शामिल हैं।
जेनसोल इंजीनियरिंग ने कहा, “पहला ऑर्डर राजस्थान में 250 मेगावाट/350 मेगावाट आईएसटीएस (अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली) सौर ऊर्जा परियोजना के लिए है, जबकि दूसरी परियोजना महाराष्ट्र में 50 मेगावाट/72.5 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए है।” इन परियोजनाओं की कुल लागत 337.70 करोड़ रुपये है।
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (ईपीसी बिजनेस) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अली इमरान नकवी (Imran Naqvi) ने कहा, “इन परियोजनाओं को हासिल करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमारी परिचालन क्षमताओं और परियोजना पैमाने में एक बड़े विस्तार का संकेत देता है। राजस्थान और महाराष्ट्र में ये ईपीसी परियोजनाएं हमारी बढ़ती क्षमताओं और प्रमुख उच्च विकास क्षेत्रों में प्रवेश करने के रणनीतिक इरादे को दर्शाती हैं।”
(एजेंसी)