आधार (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आधार कार्ड धारकों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है, तो तुरंत ही इसे अपडेट करवा लीजिए। इस समय आपको आधार अपडेट करने पर कोई भी पैसा नहीं लगता है, इसे आप सिर्फ 4 दिनों तक ही फ्री में अपडेट कर सकते है। आपको बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने आधार कार्ड को अपडेट करवाने की डेडलाइन को 14 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया था, जो अब दूर नहीं है।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने 10 साल से भी ज्यादा समय पहले बनाए गए आधार कार्ड के फ्री अपडेशन की जो सुविधा शुरू की थी, उसकी डेडलाइन को और आगे नहीं बढ़ाया जाने वाला है। यूआईडीएआई फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन को पहले भी कई बार आगे बढ़ा चुका है, लेकिन इस बार इसकी संभानवाएं काफी कम नजर आ रही है। अगर आपने अभी तक आधार को अपडेट नहीं करवाया है, तो आपके पास सिर्फ 4 दिन है जब आप फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यूआईडीएआई ने इससे पहले भी फ्री आधार अपडेट की तारीख को बढ़ाकर 14 मार्च से 14 जून तक कर दिया था। इस डेडलाइन में फिर एक बार 14 सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया था। इसके बाद इस फ्री आधार अपडेट की सुविधा को आगे बढ़ाते हुए 14 दिसंबर कर दिया था।
आपको जानकारी दें कि आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से फ्री में मिल रही है। अगर आप आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं, तो इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क देनी होगी। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कई ऐसे अपडेट हैं, जिसके लिए आपको आधार कार्ड सेंटर ही जाना होगा। अगर आपको अपनी आइरिस या बायोमेट्रिक जैसा कोई भी डेटा अपडेट करवाना हो तो उसके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना जरूरी होगा।
अगर आप 14 दिसंबर की आखिरी डेडलाइन के बाद में आधार कार्ड अपडेट करवाते है, तो इसके लिए आपको यूआईडीएआई के द्वारा निर्धारित तय चार्ज देना होगा। यूआईडीएआई ने आधार अपडेट करने की शुल्क केवल 50 रुपये ही रखी है।