भाविश अग्रवाल, (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भाविश अग्रवाल की कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड से भारी उद्योग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ‘वाहन पोर्टल’ पर वाहनों के पंजीकरण तथा शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार बिक्री में अंतर के बारे में जानकारी मांगी है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ट्रेड सर्टिफिकेट को लेकर मुश्किलों में घिरी कंपनी की दिक्कतें अब बिक्री के आंकड़ों में अंतर ने और बढा दिया है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में मंत्रालयों द्वारा स्पष्टीकरण मांगने की बात स्वीकारी है और साथ ही यह भी बताया है कि मंत्रालयों ने व्यापार प्रमाणपत्रों की आवश्यकता का अनुपालन न करने संबंधी रिपोर्ट पर भी स्पष्टीकरण मांगा है।
दोनों मंत्रालयों की ओर से पूछे गए प्रश्न वाहन पोर्टल के अनुसार वाहन पंजीकरण और फरवरी 2025 के महीने के लिए कंपनी की 28 फरवरी 2025 की नियामक जानकारी के अनुसार बिक्री में बड़े अंतर से संबंधित हैं। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि वह उपरोक्त मामले का जवाब देने की प्रक्रिया में है।
फरवरी 2025 में वाहन पोर्टल पर ओला इलेक्ट्रिक द्वारा पंजीकरण वाहनों की कुल संख्या 8,652 थी, जबकि नियामकीय सूचना में कंपनी ने फरवरी 2025 के दौरान 25,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री की बात कही थी। 20 मार्च तक ‘वाहन पोर्टल’ पर कंपनी के पंजीकरण वाहनों की संख्या 11,781 थी। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसे चार राज्यों में अपने कुछ स्टोर के लिए व्यापार प्रमाणपत्र के संबंध में नोटिस मिले हैं। वह इसका जवाब देने की भी तैयारी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने अलग से बयान में कहा कि उसकी बिक्री मजबूत बनी हुई है, और वाहन पंजीकरण के लिए जिम्मेदार विक्रेताओं के साथ जारी बातचीत के कारण फरवरी में अस्थायी ‘बैकलॉग’ बना।
बिजनेस सेक्टर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है। दोपहर 11:55 बजे एनसई पर कंपी का शेयर करीब नौ फीसदी की तेजी के साथ 56.29 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कल यह शेयर 51.71 रुपये पर बंद हुआ था। आज शेयरों में आई तेजी के साथ ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैप 24828.56 करोड़ रुपये हो गया है।