वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आने वाले साल के बजट की तैयारी अभी से शुरु हो गई है। वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी 2025 को पेश किया जाने वाला है। इस बजट के पेश होने से पहले बैठकों का दौर जारी है। इसी सिलसिले में शुक्रवार 20 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सभी राज्यों के साथ प्री बजट बैठक करने वाली है।
इस प्री बजट बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री देश के बजट से क्या उम्मीद की जा रही है और राज्यों को क्या उम्मीदें है ये सारी बाते देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने रखने वाले हैं। इस मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने राज्यों से संबंधित सिफारिशें रखी जाने वाली है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
साल 2025 के बजट को पेश करने से पहले वित्त मंत्रियों के साथ होने वाली इस बैठक का आयोजन राजस्थान के जैसलमेर में किया जाने वाला है। इस प्री बजट मीटिंग में कई बड़ी सिफारिशों पर मुहर लग सकती है। कुछ विशेष सूत्रों के आधार पर ये बात पता चली है कि ये बैठक इसीलिए भी बहुत ज्यादा जरूरी हो जाती है क्योंकि देश के कई राज्यों में चुनाव होने के बाद से राज्य की परिस्थितियों में काफी अहम बदलाव आए हैं। इस बैठक में कई ऐसे राज्य है जिनके वित्त मंत्री अपने प्रदेश के लिए विशिष्ट दर्जे की डिमांड कर सकते हैं और कई तरह के वित्तीय पैकेज की भी डिमांड वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद ये बैठक खासतौर पर महाराष्ट्र के लिए रखी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में महाराष्ट्र खास तौर पर
माइक्रो-स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज यानी एमएसएमई के लिए राजकोषीय सपोर्ट की डिमांड पेश कर सकता है। महाराष्ट्र की ये योजना है कि एमएसएमई के लिए एक सेंट्रलाइज्ड क्षेत्र या हब के तौर पर इस सेक्टर के लिए स्पेशल पैकेज का अनुरोध किया जा सकता है।
सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बैठक करने वाली है लेकिन बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक की अध्यक्षता भी राजस्थान के जैसलमेर में करने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार के दिन जीएसटी अधिकारियों, रेवेन्यू सेक्रेटरी, वित्त सचिव और आर्थिक सलाहकारों के साथ जीएसटी काउंसिल की बैठक करने वाली है।