फोन-पे का आईपीओ भारत में पेश होने के लिए तैयार
भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट ऐप से जुड़ी फिनटेक कंपनी फोनपे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि फोनपे जल्द ही भारतीय आईपीओ मार्केट में अपनी कंपनी के आईपीओ को लॉन्च करने वाली है।
आईपीओ लॉन्च करने के लिए कंपनी ने अगस्त के महीने में ही सेबी के पास प्राइमरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करवाने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोनपे के आईपीओ का साइज काफी बड़ा हो सकता है। कंपनी आईपीओ इश्यू करके 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,525 करोड़ रुपये जुटा सकती हैं।
वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फोनपे ने आईपीओ को लॉन्च करने के लिए उसकी ऑफरिंग को मैनेज करने के लिए कोटक महिंद्रा, सिटीग्रिप इंक, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी और मॉर्गन स्टेनली से भी कॉन्टेक्स किया है। कंपनी से जुड़े कुछ लोगों के अनुसार, आईपीओ की प्रोसेस को आगे बढ़ान के लिए कंपनी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करने की प्लानिंग कर रही हैं।
आपको बता दें कि इस फिनटेक कंपनी की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। अभी कंपनी के पास 610 मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और ये हर दिन 340 मिलियन रुपये के ट्रांसेक्शन को संभालता है। साल 2023 में कंपनी ने रिबिट कैपिटल, टीवीएस कैपिटल फंड्स और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट से 100 मिलियन डॉलर जुटाएं, जिसके कारण कंपनी का वैल्यूएशन 12 बिलियन डॉलर तक हो गया है। इसके बारे में कंपनी ने खुद ही जानकारी दी है।
हो जाइए सावधान! ईरान इजराइल टेंशन के असर से महंगे हो सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम
इससे पहले हाल ही में सेबी ने टाटा कैपिटल के सिक्रेट ड्राफ्ट पेपर्स को परमिशन दे दी है। टाटा कैपिटल ने 5 अप्रैल को सेबी के पास सिक्रेट तरीके से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीआरएचपी सबमिट किया था। सेबी की मंजूरी के साथ, 17,200 करोड़ रुपये का टाटा कैपिटल का आईपीओ लॉन्च होने की तैयारी में हैं। अब कंपनी के अपडेटेड ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस को सेबी की वेबसाइट पर पब्लिक करने और फाइनल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी आरएचपी सबमिट करने की तैयारी है।