डिजिटल मीडिया (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश में डिजिटल मीडिया ने पिछले साल टेलीविजन को पछाड़ दिया है और मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर में सबसे बड़ा सेगमेंट बन गया है। इस सेक्टर का टोटल रेवेन्यू में 32 प्रतिशत तक का योगदान है। इंडस्ट्री चेंबर फिक्की-ईवाई की रिपोर्ट में ये कहा है। इसके अलावा, डिजिटल मीडिया के साल 2026 में एडवर्टाइजमेंट रेवेन्यू में 1,000 अरब रुपये से आगे निकलने वाला मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में पहला सेगमेंट होने की उम्मीद है।
फिक्की की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर में आने वाले 3 सालों में 7 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 3,00,000 करोड़ रुपये को पार कर सकता है। इंडियन मीडिया एवं एंटरटेनमेंट यानी एम एंड ई सेक्टर 2024 में 2.5 लाख करोड़ रुपये यानी 29.4 अरब डॉलर के टोटस वैल्यूएशन पर पहुंच गया और साल 2024 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी में 0.73 प्रतिशत का योगदान दिया है।
फिक्की की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय को देखा जाए, तो इंडियन मीडिया एवं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साल 2025 में 7.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,700 अरब रुपये यानी 31.6 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही साल 2027 तक 7 प्रतिशत की संचयी सालाना ग्रोथ रेट से बढ़कर 3,100 अरब रुपये यानी 36.1 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। रिपोर्ट के हवाले से, यह बढ़त अनूठे व्यावसायिक मॉडल, रणनीतिक गठबंधन और उद्योग एकीकरण के माध्यम से होगी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पिछले साल 2024 में, देश के मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पिछले साल की तुलना में 8,100 करोड़ रुपये की बढ़त हुई है। यह 3.3 प्रतिशत की बढ़त है। हालांकि, यह ग्रोथ साल 2023 के 8.3 प्रतिशत की बढ़त से कम है। इसका कारण सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में गिरावट और भारत को आउटसोर्स किये जाने वाले एनिमेशन और वीएफएक्स यानी विजुएल इफेक्ट काम में ग्लोबल लेवल पर कमी आयी है। इसके अलावा, एडवर्टाइजमेंट रेवेन्यू में भी 8.1 प्रतिशत की अच्छी बढ़त हुई है।