डीपसीक एआई (सौ. X)
नई दिल्ली : भारत के पड़ोसी देश चीन ने कुछ दिनों पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव किया है। चीन ने डीपसीक एआई की ओर से बढ़ाए गए एक कदम के कारण चीन की आर्थिक स्थिति की तस्वीर बदलती हुई नजर आ रही हैं। डीपसीक के लॉन्च होने से चीनी शेयर बाजार में बंपर उछाल आया है, जिसके कारण इंवेस्टर्स मालामाल हो रहे हैं।
चीन ने कुछ दिनों पहले ही डीपसीक नाम का एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लॉन्च किया है, जिसके बाद से देश का शेयर बाजार रॉकेट की तरह ऊपर बढ़ता हुआ दिखायी दे रहा है। डीपसीक चीन की डूबती नाव के लिए पालनहार साबित हो रहा है, जिसके कारण चीनी शेयर बाजार की तगड़ी कमाई हो रही है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीपसीक के लॉन्च होने के बाद पिछले एक महीने में चीन के शेयर बाजार में करीब 1.3 ट्रिलियन डॉलर तक की तेजी आयी है। डीपसीक के आने से चीन के टेक्नोलॉजी सेक्टर में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। चीनी टेक स्टॉक्स में लगातार तेजी आ रही है। वहीं, इसी इंडियन मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसका कारण फॉरेन इंवेस्टर्स की ओर की जाने वाली भयंकर बिकवाली और अमेरिकी टैरिफ के प्रेशर को मुख्य कारण बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, चीन के ऑनशोर और ऑफशोर इक्विटी मार्केट्स की वैल्यू में पिछले 1 महीने में 1.3 ट्रिलियन डॉलर का उछाल आया है। ये पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा तेजी आयी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन डीपसीक के साथ-साथ एआई के सेक्टर में अपना पूरा इकोसिस्टम बना रहा है और आने वाले दिनों में उसका बोलबाला एआई सेक्टर में होगा। एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि डीपसीक से संबंधित डेवलपमेंट्स से चीन की अर्थव्यवस्थआ आगे और तेजी से बूस्ट कर सकती है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कुछ विशेषज्ञों ने ये कहा है कि डीपसीक से आने के बाद वहां शेयर बाजार आगे आने वाले वक्त में और ऊपर चढ़ सकता है। इसमें टेक्नोलॉजी के सेक्टर में ज्यादा बूस्ट देखने को मिल सकता है। ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार सबसे बड़े एक्टिव एशियन इक्विटी फंड्स अब भारत के मार्केट्स में अपने इंवेस्टमेंट को कम कर रहे हैं और चीन में इंवेस्टमेंट को बढ़ा रहे हैं।