डीए हाईक (सौ . सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : इस साल 2025 में कॉर्पोरेट सेक्टर मे काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। इस साल तकरीबन 6 से लेकर 15 प्रतिशत तक की सैलरी में बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्लोबल रिक्रूटमेंट कंसल्टेंट कंपनी माइकल पेज की साल 2025 सैलरी गाइड की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भारत में कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों की सैलरी में 40 प्रतिशत तक का इजाफा होने जा रहा है।
रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि बढ़ती स्किल और जरूरी नेतृत्व क्षमताओं के बढ़ने से इस साल खास तौर पर हाई स्किल्ड और लीडरशिप लेवल पर रहने वाले लोगों की सैलरी बढ़ सकती है। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर्स में तेजी से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से अच्छी स्किल वाले लोगों की डिमांड बढ़ रही है।
रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि इंडिया में नौकरी के मामले में लचीलापन देखने को मिल रहा है। साल 2024 की शुरूआत के मुकाबले इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत में सालाना इनकम में 6 से 15 प्रतिशत के बीच बढ़त हो सकती है और प्रमोशन के लिए सैलरी बढ़त 20 से 30 प्रतिशत के बीच होती है और अच्छी स्किल रखने वालों और मैनेजरियल वाली पोस्ट पर रहने वाले लोगों की सैलरी 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
माइकल पेज की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल सेक्टर जैसे बैंकिंग, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर वाली कंपनियां नई हायरिंग कर रही हैं और अच्छी सैलरी भी दे रही है। इसके साथ ही कंपनियां एम्पलॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान यानी ईएसओपी और लॉन्ग टर्म इंसेंटिव्स को बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही हैं। इन सभी से ज्यादातर सीनियर लेवल पर रहने वाले लोगों को फायदा हो रहा है क्योंकि वह मार्केट में मौजूद टॉप टैलेंट्स वाली रिक्रूटमेंट के लिए आसानी से कंपीट कर ले जा रहे हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इन दिनों बढ़ते टेक्नोलॉजी के कारण इस सेक्टर में एआई से लेकर डाटा सिक्योरिटी के स्तर तक की नौकरियों की डिमांड बढ़ रही है। इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में ईवी बनाने के लिए सेमीकंडक्टर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़े कामों के लिए लोगों की हायरिंग हो रही है। इससे रियल एस्टेट सेक्टर को भी बूस्टर डोज मिल सकता है। हाउसिंग स्कीम्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए रियल एस्टेट कंपनियां स्किल्ड लोगों को हायर कर रही हैं और ये ट्रेंड आगे भी बना रहेगा। इसका भी अनुमान लगाया जा रहा है।