Photo - Amitabh Bachchan/Blog
मुंबई:कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया (CAIT) ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के खिलाफ उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है। कैट ने फ्लिपकार्ट द्वारा आगामी बिग बिलियन डे सेल के संबंध में जारी किए गए विज्ञापन को भ्रामक करार दिया है, जिसमें बच्चन ने काम किया है।
व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने फ्लिपकार्ट के इस विज्ञापन को लेकर अमिताभ बच्चन की आलोचना करते हुए विज्ञापन को बेहद भ्रामक बताते हुए बिग बी के खिलाफ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 2 (47) के तहत कार्रवाई की मांग की है। साथ ही फ्लिपकार्ट और बच्चन पर 10 लाख का जुर्माना लगाने की भी मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि विज्ञापन में एक जगह अमिताभ बच्चन उपभोक्ताओं से कह रहे हैं कि बिग बिलियन डे सेल में मोबाइल फोन पर ऑनलाइन उपलब्ध डील्स रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध नहीं होंगी। CAIT का कहना है कि फ्लिपकार्ट बच्चन के जरिए उपभोक्ताओं के बीच कीमतों को लेकर भ्रम फैला रहा है, जो कानून का उल्लंघन है।