कुणाल कामरा और भाविश अग्रवाल (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : कॉमेडियन कुणाल कामरा और ओला सीईओ भाविश अग्रवाल के बीच पिछले महीने से छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। कुणाल लगातार भाविश को सर्विस स्टेशन के चलते आड़े हाथ ले रहे हैं। एक बार फिर वे भाविश अग्रवाल से पंगा लेते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में भाविश ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दिपावली सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी थी, जिसके जवाब में कुणाल कामरा ने उनकी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि सर्विस स्टेशन का भी फुटेज दिखाओ।
दरअसल पिछले महीने से ही इन दोनों के बीच ये तकरार जारी है। ये जुबानी जंग तब शुरू हुई जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने धूल खाते हुए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था और उस पोस्ट पर लिखा था कि ये गाड़ियां सर्विस सेंटर में सर्विस होने का इंतजार कर रही थी।
कुणाल के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस पोस्ट को पेड पोस्ट बता दिया था। साथ ही कुणाल के करियर को लेकर भी तंज कसते हुए उनके कॉमेडी करियर को फेल बताया था और कहा था कि वे ऐसे पोस्ट के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। इतना ही नहीं भाविश ने कुणाल के लिए ये भी कहा था कि अगर कुणाल कामरा उनके साथ काम करने लगेगें तो भाविश उन्हें ज्यादा पैसे दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने अपनी कंपनी की ओर से बयान दिया था कि उनकी कंपनी सर्विस नेटवर्क का विस्तार कर रही है और कस्टमर्स की सभी प्रॉब्लम्स का निपटारा करने की कोशिश कर रही हैं।
काफी दिनों से भाविश अग्रवाल ने इस मामले को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया था, लेकिन कुणाल कामरा आए दिन अपने पोस्ट के माध्यम से भाविश पर हमला बोलते रहते हैं। हाल ही में भाविश ने दिपावली की शुभकामनाएं देने के लिए वीडियो पोस्ट की तो कुणाल कामरा ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा है कि सर्विस स्टेशन की फुटेज भी दिखाओ।
Service station ka footage dikhao… https://t.co/Zmp1Yzoh3i
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 31, 2024
ओला इलेक्ट्रिक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है, ये मुश्किलें तब और ज्यादा बढ़ गई थी जब सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कंपनी को ओला स्कूटर्स के सर्विसेज को लेकर मिली शिकायतों के लिए नोटिस जारी कर दिया था। जिसके बाद ओला इलेक्ट्रिक ने 99.1 फीसदी शिकायतों का निपटारा करने का दावा किया था।
ये भी पढ़ें :- कॉमेडियन कुणाल कामरा और ओला के सीईओ के बीच क्यों छिड़ी जुबानी जंग …
इस विवाद के बढ़ने के बाद ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक इस मंगलवार को पहली बार पहली बार आईपीओ प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर से नीचे जा लुढ़का था। हालांकि दिवाली वाले दिन भी इस कंपनी के स्टॉक में 1.32 फीसदी का उछाल आया था और ये 80.88 रुपये पर क्लोज हुआ था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)