इंडियन टेक्सटाइल सेक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
New Delhi News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। जिसको लेकर भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री काफी खुश नजर आ रही है।
टेक्सटाइल इंडस्ट्री ने बुधवार को बयान दिया है कि अमेरिका के बांग्लादेश पर हाई टैरिफ लगाने का फैसला इंडियन टेक्सटाइल और अप्रैरल एक्सपोर्ट के लिए काफी अच्छा इशारा हैं। इससे कीमत के मोर्चे पर इंडियन एक्सपोर्टर की कॉम्पीटिटीव कैपेसिटी बढ़ेगी और और वे अमेरिकी में अपनी पहुंच बढ़ा पाएंगे।
टेक्सटाइल इंडस्ट्री की लीडिंग बॉडी कनफेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज यानी सीआईटीआई के चेयरमैन राकेश मेहरा ने कहा है कि हम टैरिफ संबंधी ऐलान की प्रगति और उसके सेक्टर पर पड़ने वाले असर पर नजर रख रहे हैं। ये ऐलान कई देशों से संबंधित हैं जो कपड़ा और अप्रेरल एक्सपोर्ट सेक्टर में हमारे प्रतिस्पर्धी हैं।
मेहरा ने कहा है कि अमेरिका के बांग्लादेश समेत कई देशों पर हाई टैरिफ लगाने का फैसला इंडियन टेक्सटाइल और अप्रैरल एक्सपोर्ट के लिए अच्छे संकेत हैं। इससे कीमत के मोर्चे पर इंडियन एक्सपोर्टर की कॉम्पीटिटीव कैपेसिटी बढ़ेगी और और वे अमेरिकी में अपनी पहुंच बढ़ा पाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कजाकिस्तान, मलेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, ट्यूनीशिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही साउथ अफ्रीका, बोस्निया-हर्जेगोविना पर 30 परसेंट, इंडोनेशिया पर 32 परसेंट, बांग्लादेश, सर्बिया पर 35 परसेंट, कम्बोडिया, थाइलैंड पर 36 परसेंट और लाओस और म्यांमार पर 40 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान किया। ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे।
अपैरल बनाने वाली और एक्सपोर्टर कंपनी सीटीए अपैरल्स प्राइवेट लि. के चेयरमैन डॉ. मुकेश कंसल ने कहा है कि अमेरिका के बांग्लादेश से इंपोर्ट पर 35 परसेंट टैरिफ लगाने की घोषणा निश्चित रूप से इंडियन एक्सपोर्टर्स के लिए पॉजिटिव है। उन्होंने कहा है कि हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि असल स्थिति क्या होती है। फिलहाल टैरिफ मुद्दों पर किसी रिजल्ट पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
ये भी पढे: FIEO ने किया बड़ा दावा, PM Modi की ब्राजील यात्रा से बढ़ेगा कारोबार
अमेरिका के साथ ट्रेड एग्रीमेंट के बारे में मेहरा ने कहा कि दोनों देशों के बीच जल्दी एक शुरुआती ट्रेड एग्रीमेंट होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा है कि हमारा मानना है कि प्रस्तावित समझौता भारत के टेक्सटाइल सेक्टर में व्यापक पॉजिटिव बदलाव ला सकता है और साल 2030 तक भारत के टेक्सटाइल और अप्रैरल एक्सपोर्ट को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने में अहम योगदान दे सकता है।
बांग्लादेश साल 2024 में 13.15 परसेंट बाजार हिस्सेदारी के साथ अमेरिका को बिना बुना हुआ कपड़ा यानी अप्रैरल का तीसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर रहा। इस सेक्टर में भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट 2.5 अरब डॉलर था। भारत इस मामले में टॉप 3 देशों में शामिल नहीं है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)