एसबीआई ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : आज सितंबर महीने का पहला दिन है। हर महीने की पहली तारीख को आम लोगों के खर्चों से जुड़े कई अहम बदलाव किए जाते है। इन फैसलों में से कई फैसले 1 सितंबर से लागू हो चुके है। आपको बता दें कि इस महीने फ्री आधार अपडेट से लेकर क्रेडिट कार्ड तक अहम बदलाव होने जा रहे है। साथ ही इस महीने की पहली तारीख से ही गैस सिलेंडरों की भी नई कीमतें लागू हो चुकी है।
आइए हम आपको सितंबर के महीने में होने वाले और भी बदलाव की जानकारी देते है, जिससे आपके आर्थिक परिस्थिति पर असर हो सकता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने फ्री आधार अपडेट की तारीख को 14 जून से 14 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इस सुविधा को 3 महीने की अवधि के लिए बढ़ाया गया है। यूआईडीएआई वेबसाइट के आधार पर, ऐसा करने के लिए आपको अपनी पहचान का प्रमाण और एड्रेस का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना सबसे ज्यादा जरूरी है। आप इस फ्री सुविधा का लाभ 14 सितंबर तक उठा सकते है।
प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी भुगतान शर्तों में भी आज से बदलाव किए जाने वाले है। आईएफसी बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है और बताया है कि ये बदलाव सितंबर के महीने से प्रभावी होने वाली है।
इंडियन बैंक ने इंड सुपर 300 डेज स्पेशल एफडी को जारी किया है। जिसमें आम जनता को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजंस को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.80 फीसदी रिटर्न दिया जाएगा। एफडी की इस डेडलाइन को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि पहले इसकी तारीख 30 जून तक ही थी।
आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी एसबीआई वीकेयर स्कीम को 30 सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि ये योजना नई डिपॉजिट और मैच्योर डिपॉजिट के रिन्युएबल के लिए ही उपलब्ध होने वाली है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पब्लिक के लिए कार्ड रेट पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम यानी 50 बीपीएस के मौजूदा प्रीमियम से अधिक रिटर्न मिल सकता है।
एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एसबीआई अमृत कलश योजना की शुरूआत की थी। इस योजना में निवेश करने के तारीख को 30 सितंबर 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि एसबीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अमृत कलश योजना को लेकर जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि 400 दिनों के लिए स्पेशल एफडी करने पर आपको 7.10 फीसदी का रिटर्न दिया जाता है, ये योजना 14 जुलाई से लागू हुई थी। इस योजना के अंतर्गत सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी रिटर्न दिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, ये स्कीम की शुरूआत 12 अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी, जो 30 सितंबर 2024 तक वैध रहने वाली है।
( एजेंसी इनपुट के साथ )