कैनरा बैंक (सौ. सोशल मीडिया )
आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में कटौती का असर देश के सभी बैंकों पर होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में पब्लिक सेक्टर का कैनरा बैंक कैसे पीछे रह सकता है। कैनरा बैंक ने भी अपने बैंक की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है।
आपको बता दें कि कैनरा बैंक ने ये कदम आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में 0.50 बेसिक प्वाइंट की कटौती के बाद लिया है, जिसके बाद अब रेपो रेट 5.5 प्रतिशत हो गया है। कैनरा बैंक ने आरबीआई की इस कटौती का भरपूर फायदा अपने ग्राहकों को दिया है। इस फैसले के बाद से कैनरा बैंक के होन लोन, व्हीकल लोन समेत बाकी लोन सस्ते हो जाएंगे।
आरबीआई से इस फैसले से होम लोन और व्हीकल लोन के इंटरेस्ट रेट्स में अच्छी खासी कटौती हो गई है। जिसका सीधा असर नए और पुराने दोनों लोन लेंडर्स की ईएमआई पर होगा और उनकी ईएमआई घट जाएगी। जिसका सीधा मतलब है कि अब घर और गाड़ी खरीदने का अधूरा सपना आसानी से पूरा हो जाएगा।
अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो ये आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है। कैनरा बैंक के होम लोन पर ब्याज दर अब केवल 7.40 प्रतिशत से शुरू हो रही है। पहले ये रेट 7.90 प्रतिशत थी, जिसका मतलब है कि आपने 50 लाख का होम लोन लिया है, तो आपकी ईएमआई में शानदार बचत होगी। उदाहरण के तौर पर, अगर आप 20 सालों के लिए 50 लाख के लोन पर 7.90 प्रतिशत की ब्याज दर के अनुसार से मंथली ईएमआई तकरीबन 49,500 रुपये आती थी। वो ईएमआई अब 7.40 प्रतिशत की नई ब्याज दरों के अनुसार कम होकर 47,800 रुपये हो जाएगी। जिसका सीधा मतलब है कि आपको हर महीने 1,700 रुपये की सेविंग्स हो सकती है।
आखिर क्यों जरूरी हैं ट्रैवल इंश्योरेंस, इंटरनेशनल ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें ये जानकारी
जो ब्याज दर पहले 8.20 प्रतिशत थी वो अब नीचे गिरकर 7.70 प्रतिशत तक हो गई है। अगर आप नई कार या बाइक खरीदने का सपना सोच रहे हैं, तो अब ईएमआई का बोझ पहले से कम हो सकता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपने 5 सालों के लिए 7 लाख का लोन लिया है, तो इसके लिए आपको 8.20 प्रतिशत की पुरानी ब्याज दर के अनुसार 14,800 रुपये की ईएमआई देना होता था। वहीं अगर नई ब्याज दर 7.70 प्रतिशत की नई दर पर ये ईएमआई घटकर लगभग 14,500 रुपये तक हो सकती है। जिसका सीधा मतलब है कि हर महीने में आपको सिर्फ 300 रुपये की मामूली सेविंग हो सकती है। हालांकि ये काफी छोटी बचत होगी, लेकिन लंबे समय के लिए ये आपके बजट को हल्का कर सकती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)