किर्लोस्कर ब्रदर्स का शेयर 1829 रुपए पर है। इस स्टॉक को 1800-1837 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी जा रही है। अगले 15 दिन के लिए 2035 रुपए का टारगेट और 1787 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है।
भारत डायनेमिक्स का शेयर 1267 रुपए के भाव पर काम कर रहा है। इस स्टॉक को इसी रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है। अगले 15 दिन के लिए 1500 रुपए का टारगेट और 1160 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है।
आईआरएफसी का शेयर 148 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक को 145-146.5 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी जा रही है। अगले 15 दिन के लिए 158.5 रुपए का टारगेट और 142.5 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है।
एचडीएफसी लाइफ का शेयर 634 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक को 627 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी जा रही है। अगले 15 दिन के लिए 720 रुपए का टारगेट और 585 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है।
टाटा स्टील का शेयर 131 रुपए पर है. इस स्टॉक को 131-132 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है। अगले 15 दिन के लिए 144 रुपए का टारगेट और 128 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है।