प्रसन्ना शंकर (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद से ही टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर पति,पत्नी और वो की कहानी तेजी से वायरल हो रही है। इसी प्रकार की एक कहानी रिपलिंग के फाउंडर प्रसन्ना शंकर की भी है। इस अरबपति बिजनेसमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पत्नी पर और चेन्नई पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पोस्ट किए हैं। ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहे है और लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि प्रसन्ना ने क्या क्या बताया है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, मेरा नाम प्रसन्ना है, मैंने रिपलिंग कंपनी जिसकी वैल्यू 10 बिलियन डॉलर है उस कंपनी की स्थापना की है। मैं इस समय तलाक के दौर से गुजर रहा हूं। फिलहाल मैं चेन्नई पुलिस से भार रहा हूं और तामिलनाडु के बाहर छिपा हुआ हूं। ये मेरी कहानी है।
साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि मैं चेन्नई में पैदा हुआ हूं और 20 सालों तक वहीं रहा हूं। मैंने एनआईटी त्रिची से पढ़ाई की है। वहीं मेरी मीटिंग मेरी पत्नी से हुई थी। मैं भारत का नंबर 1 कोडर था। फिर मैं अमेरिका चला गया था, तब एक टैक्नोलॉजी कंपनी शुरू करने के लिए। मैं और मेरी पत्नी दिव्या 10 सालों तक शादीशुदा रहे और हमारा 9 साल का एक बेटा भी है।
प्रसन्ना ने आगे लिखा है कि लेकिन हाल ही में हमारा रिश्ता टूट गया है, जब मुझे पता चला है कि वो अनूप नाम के आदमी के साथ 6 महीनों से भी ज्यादा से अफेयर में थी। अनूप की पत्नी ने मुझे वो मैसज सेंड किए है, जो मेरी पत्नी ने अनूप को भेजे थे और उन होटल बुकिंग्स की भी डिटेल्स भेजी, जो उसने उसके लिए की थी।
Me and my wife, Dhivya, were married for 10 years and we have a 9 year old son. Recently our marriage broke down after I discovered she was having an affair, with a person named Anoop for 6+ mos.
— Prasanna S (@myprasanna) March 23, 2025
प्रसन्ना ने आगे पोस्ट में लिखा है कि मैंने भारत में तलाक के लिए अर्जी दे दी है, लेकिन मेरी पत्नी ने अमेरिका में तलाक के लिए अर्जी दी है ताकि वो मुझसे और ज्यादा पैसे निकाल सके। फिर उसने मेरे बेटे को अमेरिका ले जाकर अपने ड्रायवोर्स के केस में फायदा उठाने की कोशिश की है।
मैंने अमेरिका में एक इंटरनेशनल चाइल्ड एबडक्शन केस दायर किया और जज ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया और मेरे बेटे को वापस भेजने का आदेश दिया था। चूंकि उसने सिंगापुर में कानून तोड़ा था, इसलिए उसने मुझसे सेटलमेंट किया कि वह चेन्नई आकर सेटल हो जाएगी।
प्रसन्ना ने आगे लिखा, ‘हमने एक एमओयू साइन किया, जिसमें तय हुआ कि मैं उसे करीब 9 करोड़ और हर महीने 4.3 लाख रुपये दूंगा। इसके बाद, मैंने उसकी और मेरे बेटे की फ्लाइट बुक की ताकि वे चेन्नई वापस आ पाए। इस एमओयू के अंतर्गत हमने अपने बेटे की 50/50 कस्टडी पर सहमति जताई, जो कुछ समय तक चला। एमओयू के अंतर्गत, उसे बच्चे का पासपोर्ट एक कॉमन लॉकर में रखना था, क्योंकि मुझे डर था कि वह फिर भाग सकती है। लेकिन उसने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। फिर उसने कहना शुरू किया कि एमओयू मान्य नहीं है, उसे और पैसे चाहिए और वह फिर से अमेरिका जाकर तलाक की याचिका दायर करेगी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
प्रसन्ना शंकर, एक भारतीय टेक बिजनेसमैन हैं, जो रिपलिंग के को-फाउंडर भी हैं। इस रिपलिंग कंपनी की वैल्यू आज 10 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। प्रसन्ना संकर का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। वो पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थे और उन्होंने अपनी कंप्यूटर साइंस की डिग्री एनआईटी त्रिची से पूरी की है। प्रसन्ना भारत के नंबर 1 कोडर भी रह चुके हैं।