प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- IANS
GST 2.0: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें नवरात्रि के पहले यानी सोमवार से लागू होने जा रही हैं। इससे बड़ी संख्या में खाने-पीने से लेकर टीवी, एटी, फ्रिज और गाड़ियों के दामों में बड़ी कमी आएगी और पहले के मुकाबले अधिक सस्ती हो जाएंगी।
केंद्र सरकार ने नवरात्रि की शुरुआत से पहले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। 22 सितंबर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें लागू हो रही हैं। इसके साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियों तक की कीमतों में भारी कमी आने जा रही है। सरकार का दावा है कि इस सुधार से आम जनता के बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा और उद्योग जगत को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
अब तक जीएसटी के चार टैक्स स्लैब थे- 5%, 12%, 18% और 28%। लेकिन नए फ्रेमवर्क में इनकी संख्या घटाकर केवल दो कर दी गई है – 5% और 18%। इसके अलावा कई आवश्यक वस्तुओं को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा और बाजार में मांग बढ़ेगी।
खाने-पीने की कई चीजों पर टैक्स अब शून्य हो गया है। इसमें दूध, पनीर, छेना, पिज्जा ब्रेड, पराठा, कुल्चा और अन्य ब्रेड शामिल हैं। पहले इन पर 5% जीएसटी लगता था। इसी तरह मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन और स्टेशनरी उत्पाद जैसे कॉपी, नोटबुक, पेंसिल और शार्पनर भी अब टैक्स फ्री हो गए हैं। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी अब कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि पहले इन पर 18% जीएसटी देना पड़ता था।
सरकार ने एसी और फ्रिज पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। वोल्टास, डायकिन, गोदरेज एप्लायंसेज, पैनासोनिक और हायर जैसी कंपनियों ने कीमतें घटाने का ऐलान कर दिया है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है। 350 सीसी तक की बाइक पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसी तरह 1200 सीसी और 4 मीटर से कम की पेट्रोल कारों और 1500 सीसी और 4 मीटर से कम की डीजल कारों पर भी अब केवल 18% टैक्स लगेगा। हालांकि लग्जरी कारों और बड़ी क्षमता वाले वाहनों पर टैक्स 40% तय किया गया है।
सरकार ने उद्योग जगत से अपील की है कि टैक्स कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाए। लगभग सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम घटाने की घोषणा कर दी है। वहीं, डेयरी कंपनियों अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध, आइसक्रीम और फ्रोजन फूड की कीमतें कम करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: ‘2047 तक इनका कुछ नहीं होगा’, राहुल-अखिलेश-तेजस्वी पर केशव मौर्य ने ऐसा क्या कह दिया, देखें वीडियो
जीएसटी सुधार का सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब और उद्योगों की बिक्री पर देखने को मिलेगा। जहां आम लोग कम दाम में जरूरी वस्तुएं खरीद पाएंगे, वहीं कंपनियों की बिक्री और मुनाफे में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। कुल मिलाकर, नवरात्रि से शुरू होने वाला यह जीएसटी सुधार सरकार का बड़ा कदम है, जो महंगाई से राहत और आर्थिक गतिविधियों में तेजी दोनों लाने का काम करेगा।