राकेश झुनझुनवाला (सौ. सोशल मीडिया )
इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल और इंडियन वॉरेन बफेट के नाम से पहचान बनाने वाले राकेश झुनझुनवाला का जन्मदिन 5 जुलाई 1960 को हुआ था। राकेश झुनझुनवाला भारत के सबसे महानतम इंवेस्टर्स में से एक थे। उन्हें शेयर मार्केट के दिग्गज के तौर पर जाना जाता था।
राकेश झुनझुनवाला के पिताजी एक इनकम टैक्स ऑफिसर के रुप में काम करते थे। उनकी शेयर मार्केट में दिलचस्पी के पीछे का एक कारण ये भी था। मुंबई का एक साधारण आदमी कैसे सिर्फ 5,000 रुपये के निवेश के साथ कैसे भारतीय इतिहास का सबसे दिग्गज इंवेस्टर बन गया आज हम इसी बारे में जानेंगे।
अपने कॉलेज के दिनों से ही राकेश झुनझुनवाला की शेयर मार्केट के प्रति दिलचस्पी बढ़ने लग गई थी। हालांकि जब उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई से चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त की, तो उन्होंने शेयर मार्केट में फुल टाइम शामिल होने का फैसला लिया था। साल 1985 में उन्होंने शेयर मार्केट को अपने करियर के तौर पर चुना, जहां उन्होंने पहले कमाई के तौर पर सिर्फ 5,000 रुपये इंवेस्ट किए थे। अगर आपको को देखें, तो आज राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ जनवरी 2025 तक ₹51,336.4 करोड़ थी।
साल 1985 में जब राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में एंट्री ली थी, तब उन्होंने सिर्फ 5,000 रुपये का निवेश किया था। तत्कालीन समय में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE का सेंसेक्स 150 अंकों पर ट्रेड करता था। उस समय राकेश ने अपने भाई के एक कस्टमर से फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले में ज्यादा रिटर्न देने का वादा किया था और ऐसा करने में वो सफल रहे थे। साल 1986 में राकेश झुनझुनवाला का पहला प्रॉफिट 0.5 मिलियन रुपये था। उन्होंने टाटा टी कंपनी के 5,000 शेयरों को सिर्फ 43 रुपये में खरीदा था और 3 महीने के अंदर ही ये शेयर 143 रुपये पर ट्रेड करने लगे थे। जिसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने टाटा टी कंपनी के शेयरों को बेचकर 3 गुना से भी ज्यादा प्रॉफिट कमाया था।
राकेश झुनझुनवाला ‘रेयर एंटरप्राइजेज’ नामक एक प्राइवेट कंपनी स्टॉक ट्रेडिंग फर्म को मैनेज करते थे। यह नाम उनके नाम राकेश के पहले 2 अक्षरों और उनकी पत्नी श्रीमती रेखा झुनझुनवाला के नाम से लिया गया है।
हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग डे पर शेयर बाजार में आयी बहार, खिल उठे निवेशकों के चेहरे
शेयर मार्केट में अपने लंबे करियर के दौरान, राकेश झुनझुनवाला ने कई मल्टी-बैगर शेयरों में इंवेस्ट किया। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुछ मल्टी-बैगर्स हैं क्रिसिल, प्राज इंड, अरबिंदो फार्मा, एनसीसी, आदि।