अनंत अंबानी, (कॉन्सेप्ट फोटो)
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अनंत अंबानी को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। कंपनी के इस फैसले के बाद लोगों के मन में एक सवाल है कि इस पद के लिए उन्हें कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीय अनंत अंबानी को हर साल 10 से 20 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्हें सैलरी के साथ कंपनी के मुनाफे में कमीशन, होम अलाउंस और ट्रैवलिंग समेत कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को हाल ही में कंपनी ने एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर नियुक्त किया था। वह 1 मई से 5 साल के लिए इस पद पर काम करेंगे। 2023 से अनंत कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे।
बता दें कि अगस्त 2022 से अनंत कंपनी के एनर्जी सेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके साथ ही मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यूज एनर्जी लिमिटेड के साथ-साथ रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड मेंबर हैं। वहीं, सितंबर 2022 से रिलायंस की फिलैंथरोपिस्ट आर्म- रिलायंस फाउंडेशन के साथ बोर्ड में शामिल हैं।
युद्ध की आग में जल रहे कई देश, गरीबी और भूखमरी से लोगों का बुरा हाल; 20% गिरा आय
बढ़ती उम्र के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने कारोबारी सम्राज्य को अगली जेनरेशन के हाथों में सौंपने का प्लान पिछले कई सालों से कर रहे हैं। 28 सितंबर, 2023 को अपने पिता धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर उन्होंने कहा था कि रिलायंस का भविष्य आकाशा, ईशा, अनंत और उनकी पीढ़ी का है। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वे जीवन में और ज्यादा हासिल करेंगे और मेरी पीढ़ी के लोगों की तुलना में कंपनी के लिए अधिक उपलब्धियां लाएंगे।