गृहमंत्री अमित शाह पंचकूला में (सोर्स-सोशल मीडिया)
Sustainable Agriculture Cooperative Model: हरियाणा के पंचकूला में बुधवार को सहकारिता क्षेत्र के एक बड़े महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह “सहयोग के माध्यम से समृद्धि” विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।
यह कार्यक्रम ‘कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड’ (KRIBHCO) द्वारा सतत कृषि और सहकारी समितियों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकारिता विजन को जमीन पर उतारना और छोटे किसानों की आय बढ़ाना है।
इस सम्मेलन में मुख्य रूप से इस बात पर मंथन होगा कि कैसे प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से बचाया जाए। सम्मेलन का विषय सतत कृषि (Sustainable Agriculture) रखा गया है, जिसमें किसानों को जैविक खेती और आधुनिक तकनीकों से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस अवसर पर हरियाणा को कई महत्वपूर्ण सौगातें देंगे-
यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अमित शाह एक विशेष पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे जो साल भर चलने वाली सहकारी गतिविधियों को प्रदर्शित करेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और प्रदेश में सहकारी ढांचे के विस्तार पर अपनी बात रखेंगे।
यह भी पढ़ें: Bangladesh Election 2026: अमेरिकी सांसदों की यूनुस सरकार को बड़ी चेतावनी, आवामी लीग पर बैन का विरोध
सम्मेलन का एक प्रमुख उद्देश्य किसानों तक किफायती ऋण (सस्ता कर्ज) और उन्नत कृषि ज्ञान पहुंचाना है। कृषक भारती (KRIBHCO) ने उर्वरक आपूर्ति और कृषि सलाहकार सेवाओं के माध्यम से पहले ही लाखों किसानों को लाभ पहुंचाया है। अब सहकारी समितियों के जरिए खेती के जैविक और जलवायु-अनुकूल मॉडलों को देश भर में लागू करने की योजना है।