एसआईएल के प्रोडक्ट।
Reliance Relaunch SIL Foods: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस ने एफएमसीजी कारोबार में पैरों को और मजबूत किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी सब्सिडियरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने 75 साल पुराने फूड ब्रांड एसआईएल (SIL) को फिर नए अवतार में बाजार में उतारा है।
कैम्पा कोला के बाद अब अंबानी की ये कंपनी नूडल्स से केचप और जैम तक बेचेगी। वो भी किफायती कीमतों पर। रिलायंस ने इस साल जनवरी में इस ब्रांड का अधिग्रहण किया था।
रिलायंस इंडस्ट्री ने मंगलवार को कहा कि वह एसआईएल (SIL) नूडल्स की नई रेंज लेकर आ रही है। इस रेंज में चार वैरिएंट-मसाला, आटा विद वेजीज, कोरियन के-फायर और चाउ-चाउ उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 5 रुपए से शुरू होगी। कंपनी के अनुसार असली टमाटरों से बना SIL केचप (बिना कृत्रिम रंग या सिंथेटिक सामग्री से बना) की शुरुआती कीमत एक रुपए रखी गई है। 8 फलों से तैयार एसआईएल मिक्स्ड फ्रूट जैम 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम पैक में बाजार में उतारा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 22 रुपए होगी।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी ने कहा है कि SIL का रीलॉन्च RCPL की ग्रोथ जर्नी में एक मील का पत्थर है। पैकेज्ड फूड सेगमेंट में SIL के जरिए हम मजबूत और हर घर तक पहुंचने वाला फूड पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं। SIL विरासत, भारतीयता और इनोवेशन का ऐसा मेल है, जो दुनिया के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, वैल्यू-ड्रिवन फूड प्रोडक्ट्स पेश करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि SIL की वापसी उन उपभोक्ताओं के लिए खास है, जो पुराने स्वाद के साथ आधुनिक क्वालिटी और किफायती दाम चाहते हैं।
Media Release – Reliance Consumer Products brings back SIL to mark its comprehensive entry into the foods segment RCPL to scale the legacy SIL brand as its flagship offering within the foods portfolio Bengaluru, 16th December 2025: Reliance Consumer Products Limited (RCPL), the… pic.twitter.com/Dc8LQZweY5 — Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) December 16, 2025
यह भी पढ़ें: AI की दुनिया में अंबानी की एंट्री, रिलांयस ने META से हाथ मिलाया; ₹855 करोड़ में बनेगी नई कंपनी
SIL की शुरुआत जेम्स स्मिथ एंड कंपनी नाम से हुई थी। इसका 1993 में मैरिको इंडस्ट्रीज ने अधिग्रहण किया था। बाद में मैरिको इंडस्ट्रीज ने इसे डेनमार्क की कंपनी गुड फूड ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी स्कैंडिक फूड इंडिया को बेच दिया था। 2021 में फूड सर्विस इंडिया ने इस ब्रांड का अधिग्रहण किया था। जनवरी 2025 में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने SIL ब्रांड को फूड सर्विस इंडिया से खरीदा था। कंपनी ने हाल में FMCG सेगमेंट में तेजी से अपने कारोबार का विस्तार किया है। वह अब तक कैम्पा कोला सॉफ्ट ड्रिंक, रस्कीक बेवरेजेज, सोस्यो कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, लोटस चॉकलेट्स और रवालगांव एंड टॉफीमैन कंफेक्शनरी आदि का अधिग्रहण की है। रिलायंस के SIL का अधिग्रहण करने से उसकी प्रतिस्पर्धा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), टाटा कंज्यूमर और क्रेमिका जैसी कंपनियों के साथ है।