Amazon ने 2030 तक भारत में लगभग 35 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Amazon Jobs India Future: भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को एक बड़ा बढ़ावा मिलने वाला है। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने भारत में एक बड़ा निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी अगले पांच वर्षों में 35 अरब डॉलर का विशाल निवेश करेगी। यह निवेश देश में बंपर रोजगार पैदा करने और छोटे व्यवसायों को डिजिटल बनाने में मदद करेगा।
दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में अपने परिचालन और विस्तार के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान पेश किया है। नई दिल्ली में आयोजित अमेजन संभव 2025 कार्यक्रम में, अमेजन के इमर्जिंग मार्केट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अमित अग्रवाल ने घोषणा की कि कंपनी 2030 तक भारत में लगभग 35 अरब डॉलर (भारतीय रुपये में 3 लाख करोड़ से ज्यादा) का अतिरिक्त निवेश करेगी। यह बड़ा निवेश भारत जैसे उभरते बाजार के प्रति कंपनी की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अमित अग्रवाल ने बताया कि 2010 से 2024 के बीच अमेजन ने भारत में अपने व्यापार में पहले ही 40 अरब डॉलर का निवेश किया है। इस नए निवेश के साथ, अमेजन भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में सबसे बड़े विदेशी पूंजी योगदानकर्ताओं में से एक बन गया है।
अग्रवाल ने जोर दिया, “हमारे द्वारा किए गए निवेश और वादों के आधार पर, अमेजन भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है और देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वालों में से एक है।”
अमेजन का यह निवेश देश में बंपर नौकरी के अवसर पैदा करेगा। कंपनी ने बताया कि सिर्फ 2024 में ही उन्होंने 28 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मौसमी रोज़गारों को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा, अमेजन ने 1 करोड़ छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण किया है और निर्यात में कुल 20 अरब डॉलर का आंकड़ा हासिल किया है। अमेजन का यह निवेश ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, क्लाउड सेवाओं और एआई-आधारित डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में नई पूंजी आवंटित करेगा।
यह भी पढ़ें: कहां है सोने का सबसे ज्यादा भंडार? सिर्फ इतने साल में खत्म हो जाएगा धरती का पूरा Gold
अमेरिकी मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स कंपनी, जिसके फाउंडर जेफ बेजोस हैं के लिए भारतीय बाजार एक प्रमुख लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट मार्केट बना हुआ है। कंपनी का मानना है कि ई-कॉमर्स और क्लाउड सेवाएं भारत के भविष्य की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाएंगी।
अमेजन का यह नया और बड़ा निवेश भारत में तकनीकी प्रगति, रोजगार सृजन और छोटे व्यवसायों के अंतर्राष्ट्रीयकरण में महत्वपूर्ण योगदान देगा।