सुनील मित्तल (सौ. सोशल मीडिया )
Sunil Mittal On Indian Economy: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही है। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने उम्मीद जतायी है कि बढ़ते ट्रेड वॉर और अलग-अलग संघर्षों के कारण पैदा होने वाले ग्लोबल चैलेंजेंस के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था ग्लोबल लेवल पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सकती हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि इन चुनौतियों के बाद भी भारत का इकोनॉमिक परफॉर्मेंस स्टेबल रहेगा।
मित्तल ने एयरटेल की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में लिखी अपनी एक टिप्पणी में कहा है कि राजनीतिक स्थिरता के साथ ही बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टक और सप्लाई चेन सहित प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत नीतिगत प्रोत्साहन से निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि ऐसे में दुनिया के लिए एक विनिर्माण केंद्र बनने की भारत की महत्वाकांक्षाओं को गति मिल रही है।
मित्तल ने स्वीकारा है कि समग्र ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक ग्रोथ अलग अलग सेक्टरों में धीमी रही है और विकास की स्थायी रफ्तार सुनिश्चित करने के लिए समन्वित कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने लिखा है कि बढ़ते ट्रेड टेंशन और विभिन्न संघर्षों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी, भारत अपने स्थिर इकोनॉमिक परफॉर्मेंस को बनाए रखने की कैपेसिटी रखता है। ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार धीमी रही है, और स्थायी गति सुनिश्चित करने के लिए समन्वित कार्रवाई की जरूरत है।
इंडियन इकोनॉमी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में जुझारूपन दिखाया और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बनी रही। इस दौरान देश की अनुमानित जीडीपी ग्रोथ 6.5 परसेंट रही। मित्तल ने कहा कि इंवेस्टमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भारत की प्रगति को इसकी तेजी से बढ़ती डिजिटल इकोनॉमी का साथ मिल रहा है।
ये भी पढ़ें :- मुकेश अंबानी का मास्टरस्ट्रोक, अमेरिकी कंपनी के साथ की करोड़ों की बिजनेस डील
सुनील मित्तल ने कहा है कि भारत की डिजिटल इकोनॉमी 10 डिजिट की वृद्धि के साथ आगे बढ़ी है, जो व्यक्तियों, उद्यमों और सरकारों की अभूतपूर्व डिजिटल भागीदारी से प्रेरित है। मित्तल ने कहा कि एयरटेल ने देश में डिजिटल इनोवेशन का नेतृत्व करने और डिजिटल इकोनॉमिक ग्रोथ का समर्थन करने के लिए निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)