एयर इंडिया (फोटो- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में लगभग 242 पैंसेजर्स के अलावा भी कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। जिसको लेकर एयर इंडिया ने भी एक ऐलान किया है। इस एयरलाइंस ने हादसे में जमीन पर मारे गए लोगों के परिवार वालों और पीड़ितों के लिए 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा संस ने मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था।
एविएशन कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि एयर इंडिया हाल ही में हुए हादसे में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी हैं। इस विश्वसनीय रूप से मुश्किल समय के दौरान केयर और हेल्प देने के लिए जमीन पर हमारी टीमें हर संभव कोशिश कर रही हैं।
हमारे लगातार कोशिशों के हिस्से के तौर पर एयर इंडिया 25 लाख या लगभग 21,000 जीबीपी का इंटरिम पेमेंट देगा। ये मरने वालों के परिवारों और पीड़ितों के लिए हैं। ये राशि टाटा संस की ओर से पहले से घोषित 1 करोड़ या लगभग 85,000 जीबीपी की हेल्प के अलावा हैं। एयर इंडिया में हम सभी इस नुकसान से बेहद दुखी हैं।
8वें वेतन आयोग को लेकर आया बड़ा अपडेट, जनवरी 2026 की डेडलाइन होगी मिस
पिछले गुरूवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के सिर्फ 2 मिनट के बाद एयर इंडिया का एक पैंसेजर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो सकता हैं। ये हादसा इतना भयंकर था कि एयरक्राफ्ट में सवार 242 पैंसेजर्स में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। ये एयरक्राफ्ट सरदार वल्लभ भाई पटेल मेडिकल हॉस्टल से टकराया था, जहां उस समय लगभग 50 से 60 लोग घटनास्थल पर मौजूद थे। हॉस्टल में घायलों के सटीक आंकड़े अभी तक साफ नहीं हुए हैं। हालांकि मौतों की पुष्टि लगातार की जा रही है। शनिवार को मरने वालों की टोटल संख्या 274 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 241 लोग एयरक्राफ्ट में सवार थे और बाकी 33 लोग हादसे के समय वहां मौजूद थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)