थिंक गैस (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : शहरों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी थिंक गैस आने वाले 4 से 5 सालों में 50 करोड़ डॉलर का इंवेस्टमेंट करेगी। साथ ही कंपनी ने सीएनजी स्टेशन की संख्या को 700 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी के चेयरमैन अमिताव सेनगुप्ता ने एजीएंडपी फर्स्ट के कंपनी में मर्जर का ऐलान किया है।
एजीएंडपी फर्स्ट घरों, उद्योग और वाहनों के लिए सीएनजी, पीएनजी और एलएनजी उपलब्ध कराती है। सेनगुप्ता ने कहा है कि नए ब्रांड थिंक गैस के तहत हमारा लक्ष्य देश में सबसे बड़े नेचुरल गैस नेटवर्क में से एक को विकसित और स्थापित करना है।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा है कि कंपनी अगले 4 से 5 साल में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी और आने वाले 4 साल में सीएनजी स्टेशन की संख्या बढ़ाकर 700 करेगी। फिलहाल कंपनी सीएनजी स्टेशन की संख्या 450 है।
सेनगुप्ता ने कहा कि वह इस मर्जर के बाद 10 राज्यों के 50 जिलों को कवर करते हुए 18 करोड़ से अधिक लोगों को सेवा प्रदान करेगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड यानी पीएनजीआरबी के चेयरपर्सन डॉ. अनिल कुमार जैन ने विलय किए गए ब्रांड के नए रूप का अनावरण किया।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस मौके पर सेनगुप्ता के अलावा थिंक गैस के प्रबंध निदेशक यानी एमडी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ अभिलेश गुप्ता और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। कंपनी ने कहा कि शहरी गैस वितरण यानी सीजीडी क्षेत्र में दो प्रमुख ब्रांड वाली समूह इकाइयां एजीएंडपी प्रथम और थिंक गैस एक ब्रांड- थिंक गैस के तहत काम करेंगी। पीएनजीआरबी के चेयरपर्सन डॉ. अनिल कुमार जैन ने कहा है कि हम नए ब्रांड के साथ तेजी से वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। ताकि एक ऊर्जा परिवेश को बढ़ावा दिया जा सके जो भारत की वृद्धि को बढ़ावा देने वाले सतत विकास को को गति दे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)