अडाणी पावर लिमिटेड, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Adani Power News: अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड के स्टॉक आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर बीएसई पर 3 प्रतिशत की उछाल के साथ 615 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी द्वारा दी गई एक ताजा जानकारी शेयरों में तेजी की वजह मानी जा रही है। दरअसल, अडाणी पावर लिमिटेड ने 4,000 करोड़ रुपये का निवेश कर विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
विदर्भ इंडस्ट्रीज लिमिटेड महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी में स्थिति 300-400 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट्स का घरेलू कोयला आधारित प्लांट है। यह कंपनी दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (IBC 2016) के तहत कॉरपोर्ट दिवाला समाधाना प्रकिया (CIRP) से निकली है। अडाणी पावर ने बताया कि उसने अधिग्रहित कंपनी पर बकाया देनदारी के समाधान की अपनी योजना को पूरा कर लिया है।
अडाणी पावर की ओर से आज जारी के विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस अधिग्रहण से अडाणी पावर की ऑपरेशनल कैपेसिटी अब 18,150 मेगावाट की हो गई है और 2029-30 तक कुल 30,67 मेगावट क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है। अडाणी पावर लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.बी. ख्यालिया ने कहा कि विदर्भ इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण संकटग्रस्त संपत्तियों के बदलाव के माध्यम से मूल्य अनलॉक करने की अडाणी पावर की रणनीति का एक अहम हिस्सा है। हम अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर विश्वसनीय और सस्ती बेस-लोड उर्जा प्रदान कर देश के ‘सभी के लिए बिजली’ के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अडाणी पावर लिमिटेड में आगे कई फैक्टर की वजह से बढ़त देखी जा रही है। जेफरीज ने बताया कि अडाणी ग्रुप की कंपनी एक रिलैक्स्ड बैलैंस शीट पर मजबूत क्षमता वृद्धि के लिए तैयार है। हाली में बांग्लादेश द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान ने भी निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है। वैश्विक ब्रोकरेज भी अदाणी पावर के लिए रिस्क प्रोफाइल को धीर-धीरे कम होते हुए दिख रहा है, क्योंकि बढ़ती क्षमता को लाभदायक पीपीए के साथ लॉक किया किया जा रहा है।
ट्रंप के नए टैरिफ का बाजार पर असर, 121 अंक लुढ़का सेंसेक्स; मुनाफे में ये स्टॉक
अडाणी पावर, अडाणी पोर्टफोलिया का हिस्सा है, जिसकी गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में थर्मल पावर प्लांट में 18,150 मेगावाट की उत्पादन क्षमता है। कंपनी गुजरात में 40 मेगावाट का सोलर प्लांट भी ऑपरेट करती है।